आईपीएल 2026 में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के खेलने पर बड़ा बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर उन्हें आईपीएल से बैन किए जाने की मांग उठ रही है। इसी बीच आगामी सीजन में उनके खेलने पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में खरीदा। इसी के साथ मुस्तफिजुर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए। वह लगातार पांचवें सीजन खेलने वाले एकमात्र बांग्लादेशी क्रिकेटर भी होंगे। हालांकि, इस खरीदारी के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। कई फैंस और यहां तक कि कुछ राजनीतिक हस्तियां KKR की आलोचना कर रही हैं, वजह है दोनों देशों के बीच बढ़ता कूटनीतिक तनाव। इन सब के बीच मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल में खेलन पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
IPL 2026 में खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान ?
बांग्लादेश में अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार की गिरने के बाद से ही राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। भारत सरकार के निर्देश पर बीसीसीआई ने इस साल टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा भी स्थगित कर दिया था। ऐसे माहौल में मुस्तफिजुर की KKR में एंट्री पर सवाल उठ रहे हैं। पिछले आईपीएल ऑक्शन में सभी बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया था, लेकिन इस बार KKR ने बड़ा दांव खेला। हालांकि, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर कोई बैन नहीं लगाया जाएगा।
इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हमें यह समझना होगा कि यह एक नाजुक स्थिति है। हम कूटनीतिक स्थितियों में हो रहे बदलावों पर सरकार के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं और हमें ऐसा कुछ भी नहीं पता चला है जिससे हमें बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर बैन लगाने के लिए मजबूर होना पड़े।
मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर
मुस्तिफिजुर रहमान दिल्ली, चेन्नई, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। मुस्तफिजुर की कटर गेंदबाजी और डेथ ओवर्स में कमाल हमेशा टीमों के लिए फायदेमंद रही है। इस दौरान मुस्तफिजुर ने 60 मैच खेलते हुए 65 विकेट चटकाए हैं। बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने 126 टी20 इंटरनेशनल में 158 विकेट भी हासिल किए हैं। पिछले सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर खेले थे। अब KKR के साथ उनका सफर कैसा रहेगा, यह समय बताएगा।