भारत में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: दो विदेशी कोच को कुत्तों ने काटा

पयुक्त बुनियादी ढांचे की कमी या यांत्रिक खामियों के कारण कई टूर्नामेंटों के आयोजक देशों को सवालों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब सड़क कुत्तों के काटने की वजह से चिंता बढ़ रही है।

By Soumyadeep De, Posted by: लखन भारती

Oct 04, 2025 16:28 IST

ऐसा ही कुछ दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। 2025 में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन भारत में हुआ। पहली बार यह टूर्नामेंट भारत को आयोजित करने का जिम्मा मिला और पहले ही इसे सवालों का सामना करना पड़ा। जापान और केन्या के कोच सड़क के कुत्तों के काटने से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि इसमें पांचवी बार आवारा कुत्तों ने हमला किया है।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के वार्म-अप ट्रैक पर जापान की फेंसिंग टीम के कोच मेइको ओकुमात्सु और केन्या की स्प्रिंट टीम के कोच डेनिस मारागिया एम्वांजो कुत्ते के काटने का शिकार हुए। मुख्य राउंड से पहले दोनों अपने-अपने टीम के एथलीट्स की ट्रेनिंग का निरीक्षण कर रहे थे। तभी यह घटना घटी। इन दोनों घटनाओं के बीच सिर्फ 30 मिनट का अंतर था। केवल दोनों विदेशी कोच ही नहीं, एक सुरक्षा गार्ड भी कुत्ते के काटने से घायल हुआ।

सूत्रों के अनुसार, इस टूर्नामेंट में यह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ऐसे घटना होने का पांचवां मामला है। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि विदेशी कोच और अधिकारी घायल होने के कारण यह खबर सार्वजनिक हुई। स्टेडियम परिसर में स्थित SAI का मेडिकल सेंटर भी इन घटनाओं से अवगत था। हालांकि, अब तक इसे छुपाकर रखा गया था।


एक लोकप्रिय अंग्रेज़ी समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार सुबह 9:18 बजे जापान की कोच मेइको ओकुमात्सु पर हमला हुआ। बायीं टखने के पास एक आवारा कुत्ते ने काटा। तुरंत ही मेडिकल टीम आई और उनकी प्राथमिक चिकित्सा की। उन्हें सफदरजंग अस्पताल के एंटी-रेबीज क्लिनिक ले जाया गया। जापान की उस महिला कोच को एंटी-रेबीज वैक्सीन, टिटनेस और इम्यूनोग्लोबुलिन इंजेक्शन दिए गए।आधे घंटे के भीतर (9:42 बजे) केन्या की कोच मरागिया पर हमला हुआ। उन्हें भी दायीं टखने के पास काटा गया। उन्हें भी एंटी-रेबीज दी गई।

इस बारे में आयोजकों की तरफ से एक बयान दिया गया है। इसमें बताया गया है कि स्टेडियम का परिसर पहले ही खाली कर दिया गया था। कुत्ते पकड़ने वाली गाड़ी भी रखी गई है लेकिन स्टेडियम के बाहर स्थानीय लोग बार-बार कुत्तों को खाना देने की वजह से कुत्ते फिर से अंदर प्रवेश कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है, ऐसा आयोजकों का दावा है।

Prev Article
18 साल की शीतल देवी ने सोना जीतकर रचा इतिहास
Next Article
अल्काराज-सिनार को अतिरिक्त सुविधाएँ मिलती हैं? फेडरर के बाद अब जरेव का सनसनीखेज दावा

Articles you may like: