नयी दिल्लीः घने कुहासे का असर उड़ान सेवाओं पर पड़ सकता है। यह IndiGo ने चेतावनी दी है। घने कुहासे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता लगातार कम हो रही है। इसका प्रभाव हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है। गुरुवार सुबह देश की प्रमुख विमानन कंपनी IndiGo ने बताया कि कम दृश्यता और कुहासे के चलते रांची, पटना, वाराणसी, गोरखपुर सहित पूर्वी क्षेत्र (ईस्टर्न रीजन) में उड़ानों के शेड्यूल पर असर पड़ सकता है।
IndiGo की ओर से कहा गया है कि वह हालात पर अत्यंत गंभीरता से नजर रखे हुए है। मौसम की स्थिति को समझते हुए और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। एयरलाइन ने यात्रियों से अपनी उड़ानों की स्थिति पर नजर बनाए रखने की अपील की है। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर नियमित रूप से जानकारी देखने को कहा गया है।
दिसंबर–जनवरी के महीनों में उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्से घने कुहासे की चपेट में रहते हैं। चाहे हाईवे पर वाहन चलाना हो या ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं अक्सर बाधाएं आती रहती हैं। इस बार भी कई जगहों पर दृश्यता शून्य तक पहुंच गई है। हालात को देखते हुए एयर इंडिया, IndiGo और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस पहले ही यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर चुकी हैं।
हालांकि IndiGo अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर नियमित रूप से अपडेट दे रहा है। कई लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले लगातार उड़ानें रद्द होने के कारण जिस तरह यात्रियों के गुस्से का सामना करना पड़ा था, उसी अनुभव से सबक लेते हुए कंपनी इस बार पहले से ही चेतावनी जारी कर रही है।