ढाका/शरियतपुर: बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने शरियतपुर में फार्मेसी मालिक और विकास एजेंट खोकन दास की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सोहाग, रबी और पलाश हैं।
रैपिड एक्शन बटालियन के अनुसार, शनिवार देर रात किशोरगंज जिले के बाजितपुर इलाके में छापेमारी कर इन तीनों को पकड़ा गया। यह कार्रवाई RAB-14 की टीम ने की जिसका नेतृत्व एएसपी शाहजहाँ कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि खोकन दास 31 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दवा की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। घर के पास ही कुछ लोगों ने उन पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया और उनके पास मौजूद पैसे छीन लिए। जब हमलावरों को लगा कि खोकन दास ने उन्हें पहचान लिया है तो उन्होंने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
खोकन दास की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे जिससे हमलावर भाग गए। गंभीर हालत में खोकन दास को पहले शरियतपुर सदर अस्पताल और बाद में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक रौनक जहान ने बताया कि मरने से पहले खोकन दास ने हमलावरों के नाम बताए थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी इलाके में बदमाश के रूप में जाने जाते हैं और नशे से भी जुड़े रहे हैं। परिवार ने इस हत्या की निष्पक्ष जांच और सख़्त सजा की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।