जोशोर (बांग्लादेश): सोमवार शाम जोशोर के मोनिरामपुर उपजिला के कपालिया बाजार में एक भयावह घटना घटी। भीड़-भाड़ वाले बाजार में अज्ञात अपराधियों ने राणा प्रताप वैरागी (40) की गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शाम लगभग 5.45 बजे हुई, जब बाजार में लोग खरीदारी कर रहे थे। राणा प्रताप अपने बरफ की दुकान पर मौजूद थे। कुछ हमलावर उन्हें दुकान के पास ले गए और करीब से लगातार पांच राउंड गोली चलाई। गोलीबारी की आवाज से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद अपराधी मौके से भाग गए। वहां मौजूद लोग डर के मारे आगे नहीं बढ़ सके। थोड़ी देर बाद पुलिस और सेना घटनास्थल पर पहुंची और राणा प्रताप का शव जोशोर जनरल अस्पताल भेजा गया।
राणा प्रताप की पहचान और गतिविधियों को लेकर विवाद है। वह खुद को ‘दैनिक बीडी खबर’ नामक पत्रिका का कार्यवाहक संपादक बताते थे, लेकिन पत्रिका के मुख्य संपादक ने कहा कि राणा का उनके साथ कोई संबंध नहीं था। स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, राणा प्रताप एक समय में पूर्व बंगाल कम्युनिस्ट पार्टी का सक्रिय सदस्य भी रह चुके थे। उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
जोशोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम एंड ऑपरेशंस) अबुल बशार ने बताया कि राणा प्रताप चरमपंथी समूह का सक्रिय सदस्य था। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि किसी अन्य चरमपंथी समूह के विरोध के कारण ही यह हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।