🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अमेरिका की हिरासत में आने के बाद पहली बार क्या बोले निकोलस मादुरो?

वीडियो में दिख रहा है कि मादुरो को न्यूयॉर्क की ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी के कार्यालय ले जाया जा रहा है।

By अंशुमान गोस्वामी, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Jan 04, 2026 09:53 IST

न्यूयॉर्कः एक सनसनीखेज अभियान के जरिए अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को ‘अपहृत’ किया। इसके बाद मादुरो को न्यूयॉर्क लाया गया। वहां उन्हें ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी के कार्यालय में पेश किया गया। इस कार्यालय में प्रवेश करते समय मादुरो का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। अमेरिका की हिरासत में आने के बाद मादुरो के मुंह से निकले पहले शब्द उसी वीडियो में कैद हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि मादुरो को न्यूयॉर्क की ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी के कार्यालय ले जाया जा रहा है। वह शांत भाव से चलते नजर आते हैं। अमेरिकी सुरक्षा कर्मी उन्हें एस्कॉर्ट कर रहे हैं। तभी वहां मौजूद लोगों की ओर देखते हुए मादुरो कहते हैं, “गुड नाइट। हैप्पी न्यू ईयर।”

स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार देर रात कड़ी सुरक्षा घेरे को पार कर मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को महल से उठाया गया। इस अभियान की तुलना राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘टीवी शो’ से की। ट्रंप ने कहा, “कल अमेरिका ने जो हासिल किया, वह दुनिया का कोई देश नहीं कर सका। यह बेहद खतरनाक अभियान था।”

ट्रंप प्रशासन ने मादुरो पर ड्रग तस्करी और नार्को-आतंकवाद के आरोप लगाए हैं। मादुरो और उनकी पत्नी—दोनों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने बताया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को ‘नार्को-आतंकवाद की साजिश, कोकीन आयात से जुड़ी साजिश, मशीनगन और विनाशकारी हथियारों का कब्जा, तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ मशीनगन और विनाशकारी हथियारों के कब्जे की साजिश’ के आरोपों का सामना करना होगा।

हालांकि ट्रंप ने कहा है कि मुकदमा अमेरिका के कानून के अनुसार चलाया जाएगा, लेकिन सुनवाई कहां होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। न्यूयॉर्क या फ्लोरिडा में होने की संभावना बताई जा रही है। फिलहाल मादुरो को न्यूयॉर्क की जेल में ही रखा जा सकता है।

Prev Article
ट्रम्प का ऐलान: “वेनेजुएला की बागडोर फिलहाल अमेरिका के हाथ में रहेगी”
Next Article
नेपाल के मधेश में हालात तनावपूर्ण, धार्मिक मुद्दे पर प्रदर्शन और झड़प

Articles you may like: