भारतीय टीम के बुरा खेलने की दुआ कर रहे हैं शोएब अख्तर

पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, जहां उनका सामना टीम इंडिया से होगा। फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों के बयान सामने आ रहे हैं, जिसमें एक नाम शोएब अख्तर का भी है, जो अपनी टीम को एक अजीबोगरीब सलाह देते हुए दिख रहे हैं।

By लखन भारती

Sep 26, 2025 18:47 IST

भारत-पाकिस्तान बीच एशिया कप फाइनल

एशिया कप 2025 में फाइनल मुकाबले को लेकर जैसी उम्मीद की गई थी वैसा ही देखने को मिला है, जिसमें भारत और पाकिस्तान टीम का आमना-सामना खिताबी मैच में देखने को मिलेगा। टीम इंडिया का अभी तक इस टूर्नामेंट में जहां अजेय अभियान देखने को मिला है, वहीं पाकिस्तानी टीम को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मैच में पाकिस्तानी टीम की एक समय हार तय दिख रही थी, लेकिन गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन के चलते वह ये मुकाबला 11 रनों से जीतने में कामयाब रहे। फाइनल में पहुंचने के साथ ही पाकिस्तानी टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों के बयान भी सामने आने लगे हैं, जिसमें एक नाम शोएब अख्तर का भी शामिल है, जो खिताबी मैच में भारत के खराब खेलने की दुआ कर रहे हैं।

अभिषेक को 2 ओवर्स के अंदर आउट करना होगा

शोएब अख्तर ने अपने बयान में आगे इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को लेकर कहा कि पाकिस्तानी टीम को उन्हें 2 ओवर्स के अंदर पवेलियन भेजने की कोशिश करनी होगी क्योंकि वह काफी तेज शुरुआत दे रहे हैं, जिससे मुकाबले का रुख एकतरफा हो जा रहा है। भारतीय टीम का भी एक बुरा दिन आना बाकी है और ऐसा हो सकता है कि वह एशिया कप का फाइनल मुकाबला हो

भारतीय टीम के हौवे को तोड़ना होगा

पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर कहा कि हमें टीम इंडिया के हौवे को तोड़ना होगा जो उन्होंने अपने आसपास बनाकर रखा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच हम जिस मानसिकता के साथ मैदान पर खेलने उतरे उसी को भारत के खिलाफ जारी रखना होगा, क्योंकि इस तरह की सोच से आप उन्हें दबाव में ला सकते हैं। हमें पूरे 20 ओवर्स की गेंदबाजी करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि उन्हें आउट करने की कोशिश करनी होगी। यहां तक की फील्डिंग में भी हमें उन्हें कोई आसान रन नहीं देना चाहिए। पाकिस्तान को भूल जाना चाहिए कि भारत नंबर-1 टीम है क्योंकि हमारे पास गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के रूप में 2 मैच विनर खिलाड़ी मौजूद ह

Prev Article
सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने से सिर्फ 2 सिक्स दूर
Next Article
मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर गर्माया पाकिस्तान, क्या कहता है ICC का नियम ?

Articles you may like: