भारत का इतिहास देखकर पाकिस्तान की नींद उड़ी, आंकड़े में भारत काफी आगे

महिला वनडे विश्वकप-2025 : मुकाबले से पहले दोनों टीमों के आँकड़े देखें। ODI विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के सामने उतर रहे हैं। इंडिया बनाम पाकिस्तान

By Navin Paul, Posted by_ लखन भारती

Oct 05, 2025 15:13 IST

महिलाओं के ODI विश्व कप में भारत दूसरा मैच खेलने उतरेगा। इस मैच में उनका विरोधी पाकिस्तान है। पुरुषों के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर कई विवाद हुए, सभी की नजर इस मैच पर है। हालांकि पुरुषों की तरह पाकिस्तान की महिला टीम शुरुआत से ही अत्यधिक तनावपूर्ण मार्ग पर नहीं चल रही है, क्योंकि वे इतिहास को जानते हैं। पुरुष या महिला क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीमों के हेड टू हेड आँकड़े देखें तो पाकिस्तान भारत के पास भी नहीं है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड आँकड़े क्या हैं ?

थोड़ी ही देर में श्रीलंका के कोलंबो में भारत और पाकिस्तान खेलेंगे। भारत ने अपना पहला मैच श्रीलंका को हराकर शुरू किया है। वहीं, पाकिस्तान अपना पहला मैच बांग्लादेश के हाथों हार गया। इसलिए इस मैच में मानसिक रूप से भारत आगे है। ODI विश्व कप के इस मेगा मैच में उतरने से पहले देखें हेड टू हेड मुकाबले में कौन सी टीम आगे है।

भारत बनाम बांग्लादेश महिला ODI क्रिकेट का हेड टू हेड आंकड़ा अब तक दोनों टीमें कुल 11 बार ODI क्रिकेट में आमने-सामने आई हैं। हर बार भारत जीत दर्ज कर चुका है। आखिरी बार दोनों टीमें 50 ओवर के मैच में 2022 में आमने-सामने आई थीं। वह मैच भारत ने 107 रनों से जीता। अब तक भारत ने ODI क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से 2006 और 2008 में जीत हासिल की थी। 2006 में 10 विकेट से और 2008 में 207 रनों से जीत हुई थी।


देखें दो टीमें-

भारत- प्रतीका रावाल, स्मृति मानधाना, हर्लिन देवोल, हर्मनप्रीत कौर, जेमाइमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधती रेड्डी, अमांजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चारणी

पाकिस्तान-मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना, ईमान फातिमा, रामिन शामीम, शावाल जुल्फ़िकार, सायदा अरूब शाह, डायना बेग, नासरु संधु, सादिया इकबाल, आलिया रियाज़, सादाफ़ शम्स

Prev Article
हरयश सिंह ने ट्रिपल सेंचुरी बनाकर इतिहास रचा
Next Article
मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर गर्माया पाकिस्तान, क्या कहता है ICC का नियम ?

Articles you may like: