मक्खियों के आतंक से भारत-पाकिस्तान मैच रोकना पड़ा

भारत-पाकिस्तान मैच में मक्खियों की भरमार। श्रीलंका के कोलंबो में भारत-पाकिस्तान मैच की शुरुआत से ही खिलाड़ियों के सिर और चेहरे के सामने मक्खियां उड़ती देखी गई।

By Navin Paul, Posted by: लखन भारती.

Oct 05, 2025 18:31 IST

खिलाड़ी बार-बार मक्खियों को भगाने की कोशिश करते रहे लेकिन यह संभव नहीं हो सका। अंततः मैच को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया।


श्रीलंका का मौसम अच्छा नहीं है। पिछले मैच में बारिश के कारण कोई भी गेंद खेली नहीं गई। भारत-पाकिस्तान मैच में भी बारिश की संभावना है लेकिन मैच शुरू होने के बाद बारिश न होने के बावजूद कीड़ों की समस्या देखने को मिली।

स्थिति एक समय ऐसी हो गई कि पाकिस्तान के गेंदबाज ड्रेसिंग रूम से स्प्रे लाकर मैदान में छिड़कने लगे। गेंदबाजी के दौरान खिलाड़ियों को बार-बार तौलिये से कीड़े भगाते देखा गया। बल्लेबाज़ों को भी समस्या होती नजर आई।


कीटों व मक्खियों की समस्या कम न होने पर दोनों टीमों के खिलाड़ी अंपायर से मैच रोकने का अनुरोध किया। अंततः अंपायर ने मैच को अस्थायी रूप से रोक दिया। यह देखने को मिला कि मैदान के कर्मचारी मैदान में प्रवेश कर कीट भगाने वाली स्प्रे करना शुरू कर देते हैं।

इस घटना के समय भारत की स्थिति 34 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन थी। बल्लेबाजी कर रही थीं जैमैमा रोड्रिगेज (28) और दीप्ति शर्मा (2)। आउट हुए प्रतीका रावल (31), स्मृति मंधाना (23), हार्लिन देवोल (46) और हर्मनप्रीत कौर (19)।

Prev Article
एशिया कप 2025 : फरहान का विवादित गन-फायर सेलिब्रेशन
Next Article
मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर गर्माया पाकिस्तान, क्या कहता है ICC का नियम ?

Articles you may like: