वैश्विक मंच पर जिसने सबसे ज्यादा बार क्रिकेट का नाम बदनाम किया है, निःसंदेह वह नाम पाकिस्तान का ही है। मैच फिक्सिंग से लेकर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर आक्रमण जैसी कई घटनाओं में पाकिस्तान का नाम शामिल है। इसके साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर पूर्व खिलाड़ियों से बदतमीजी, विदेशी कोच को हटा देने जैसे आरोप भी लग चुके हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने एशिया कप में भारत की शैडो ब्वॉयकट को लेकर अपनी सलाह दे डाली है।
विवाद की शुरुआत एशिया कप में भारत-पाक ग्रुप मैच से ही हो गयी थी। विवादों ने फाइनल में भी पीछा नहीं छोड़ा है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से एशिया कप की ट्रॉफी नहीं ली। न किसी खिलाड़ी ने मेडल लिया और न ही ट्रॉफी। क्योंकि ये सभी मोहसिन नकवी प्रदान करने वाले थे। इसके साथ ही हाथ न मिलाने को लेकर पैदा हुआ विवाद भी है। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
क्या कहा आगा ने?
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि भारत ने इस टूर्नामेंट में जो किया, वह निराशाजनक है। हमारे साथ हाथ न मिलाकर भारत ने हमारा अपमान ही नहीं किया बल्कि भारत ने क्रिकेट का अपमान किया है। ट्रॉफी के बारे में सलमान का कहना है कि मैंने पहली बार ऐसा होते हुए देखा है। अगर आप ACC के अध्यक्ष से ट्रॉफी नहीं लेंगे, तो फिर कैसे लेंगे आप?
भले ही सलमान आगा ने भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार की निंदा की है, लेकिन उनका खुद का किया हुआ बुरा व्यवहार भी चर्चित है। मोहसिन नकवी के हाथों से रनर्स अप का चेक लेने के बाद उन्होंने उसे फेंक दिया। उनके इस व्यवहार की भी हर तरफ निंदा की जा रही है।
भारत ने नहीं लिया ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही संकेत दिया था कि वे शैडो ब्वॉयकट का रास्ता अपनाने वाले हैं और हुआ भी ऐसा ही। एशिया कप के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान स्टेज पर मोहसिन नकवी व अन्य तो खड़े थे लेकिन भारतीय टीम सामने मैदान में दूर खड़ी थी। नकवी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और चेक प्रदान करने के बाद भी करीब 30 मिनट तक इंतजार किया था लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी मेडल या ट्रॉफी लेने नहीं गया।