एशिया कप (Asia Cup) जीतने के बावजूद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी। ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी की जिद के कारण ऐसा पहली बार हुआ कि विजेता टीम के हाथों में ट्रॉफी नहीं सौंपी गई। इसके बदले ट्रॉफी के बिना ही टीम इंडिया ने सेलिब्रेशन किया।
लगभग 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद जब मोहसिन नकवी मैदान छोड़कर बाहर जाने लगे तब ट्रॉफी भी मैदान से बाहर ले जाई गयी। इस घटना पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी की निंदा की। विशेष रूप से ट्रॉफी नहीं देकर ACC चेयरमैन के चले जाने के फैसले की निंदा की। सूर्य ने कहा कि मैंने जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से ऐसा नहीं देखा। चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी जा रही है। वह भी ऐसी ट्रॉफी जो लड़कर जीती गई है।
लेकिन ट्रॉफी नहीं मिलने पर भी सूर्य खिलाड़ियों के लिए खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए असली ट्रॉफी मेरे 14 साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हैं। उनके लिए ही मेरा ट्रॉफी जीतना है। लेकिन ट्रॉफी जीतने के बाद भी उसे नहीं देना ऐसा कभी नहीं देखा।
भारत ने बता दिया था कि वे ACC प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे। इसका कारण पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर है। इसके फलस्वरूप दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। इसी कारण ही यह फैसला लिया गया था। दूसरी ओर मोहसिन नकवी ने कई बार पोस्ट करके भारत पर तंज भी कसा है।
हालांकि पाकिस्तान के कप्तान ने भारत के इस व्यवहार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत ने हाथ नहीं मिलाकर या ट्रॉफी नहीं लेकर क्रिकेट का अपमान किया है। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और सोशल मीडिया पर बताया कि वे एशिया कप का पूरा मैच फी भारतीय सेना को दे रहे हैं। इस टिप्पणी के लिए ही उन पर जुर्माना लगाया गया था। उन्होंने उसकी परवाह न करते हुए इस बार फिर से अपनी बात दोहराई।