अहमदाबाद में पहले टेस्ट की शुरुआत से ही टीम इंडिया दिखा रही है ताकत

एशिया कप का दौर खत्म। गुरुवार से लाल गेंद क्रिकेट में टीम इंडिया लौट आई है। शुभमन गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी है और घर के मैदान पर ही शुरुआत से ही वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम दबदबा दिखा रही है।

By Soumyadeep De, Posted by: लखन भारती

Oct 02, 2025 13:16 IST

बुधवार को ही शुभमन गिल ने संकेत दिया था कि वे रैंक टर्नर विकेट बनाने की दिशा में नहीं जा रहे हैं। वही तस्वीर पहली पारी में देखी गई। इंग्लैंड सीरीज के बाद घर के मैदान पर भी मोहम्मद सिराज चमक उठे। अकेले ही उन्होंने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने भी उनका साथ दिया। सिराज की दहाड़ में पहले पारी में ही वेस्ट इंडीज़ पीछे हट गई। लंचब्रेक तक उनका स्कोर 5 विकेट पर 90 था।

टीम निर्माण में भारत की चौंकाने वाली रणनीति

भारतीय टीम प्रबंधन टीम निर्माण में चौंकाने वाला निर्णय देता है। एशिया कप फाइनल खेलते हुए भी बुमराह पहले एकादश में हैं। हालांकि कोच गौतम गंभीर ने ऑलराउंडरों को प्राथमिकता देने की वजह से फॉर्म में रहने वाले बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल को मौका नहीं मिला।


इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच न खेलने के बावजूद आखिरकार टीम में लौटे कुलदीप यादव। अक्षर पटेल स्क्वॉड में होने के बावजूद पहले एकादश में जगह नहीं बना सके। भारत ने वाशिंगटन सुंदर और नीतिश कुमार रेड्डी पर भरोसा जताया है।

लंचब्रेक तक वेस्ट इंडीज़ संघर्ष कर रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला वेस्ट इंडीज़ के कप्तान रोस्टन चेस ने किया लेकिन वे नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे। सिराज की गेंद पर तागेनारायण चंद्रपाल शून्य रन पर आउट हो गए और एक ओपनर जॉन कैंपबेल को बुमराह ने पवेलियन भेजा। लगातार दो ओवर में मध्यक्रम में सिराज ने धक्का दिया।


दसवें ओवर में ब्रैंडन किंग को क्लीन बोल्ड किया। 12वें ओवर में राहुल के हाथ कैच देकर लौटे एलिक एथनाज़े। लंच से पहले बड़ा झटका दिया कुलदीप यादव ने। 26 रन बनाकर शाई होप क्लीन बोल्ड हुए। 22 रन बनाकर नाबाद रहते हुए रोस्टन चेस मुकाबला जारी रख रहे हैं।


भारत के 11

एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Prev Article
Asia Cup ट्रॉफी विवाद : PCB और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मांगी माफी, लेकिन...
Next Article
मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर गर्माया पाकिस्तान, क्या कहता है ICC का नियम ?

Articles you may like: