सेंसेक्स 400 अंक उछला, 6 सत्रों के बाद देश के शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक

लगातार 6 कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद फिर घूमा देश का शेयर बाजार।

By Anshuman Goswami, Posted by: Shweta Singh

Sep 29, 2025 15:12 IST

लगातार 6 कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद देश के शेयर बाजार ने आखिरकार वापसी की। इस हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में देश का शेयर बाजार सोमवार को पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त पर खुला। आईटी, तेल एवं गैस, रियल एस्टेट और धातु शेयरों में तेजी ने सेंसेक्स और निफ्टी 50 को मजबूती दी।

इस दिन बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स 80,743 अंक पर पहुँच गया। इस बेंचमार्क इंडेक्स में 412 अंक यानी 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 लगभग 0.52 प्रतिशत यानी 128 अंक बढ़ा है।

बाजार खुलने के बाद दोनों स्टॉक एक्सचेंजों के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त में हैं। निफ्टी एफएमसीजी 0.14 प्रतिशत नीचे है। बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है। इनमें ऑयल एंड गैस, इंडिया डिफेंस, पीएसयू बैंक, रियल्टी, एनर्जी, कैपिटल मार्केट, मेटल जैसे सेक्टोरल इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी-खासी वृद्धि हुई है।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 शेयरों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, आईटीसी, भारती एयरटेल जैसे एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों के साथ-साथ सेंसेक्स में सूचीबद्ध शेयरों में भी गिरावट आई है।

(समाचार एई समय आपको कहीं भी ऑनलाइन निवेश करने की सलाह नहीं देता है। शेयर बाज़ार या किसी भी क्षेत्र में निवेश जोखिम भरा होता है। इससे पहले, उचित अध्ययन और विशेषज्ञ की सलाह लेना उचित है। यह समाचार शैक्षिक और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है।)

Prev Article
H-1B वीजा शुल्क बढ़ने से भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियों को कितना हुआ नुकसान?
Next Article
वॉरेन बफेट का बड़ा निवेश फेरबदल: एप्पल में हिस्सेदारी घटाई, अल्फाबेट में झोंका अरबों डॉलर

Articles you may like: