डाउन मार्केट में भी डिफेंस सेक्टर की कई कंपनियों के शेयरों की कीमत बढ़ी, जानते हैं क्यों?

By अंशुमान गोस्वामी, Posted by: श्वेता सिंह

Oct 25, 2025 13:50 IST

सप्ताह के अंतिम ट्रेडिंग सेशन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी50डाउन हैं लेकिन देश के डिफेंस सेक्टर के कई स्टॉक्स में बड़ी मात्रा में वृद्धि हुई है। हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (डीएसी) ने देश की सेना के हथियारों के भंडार को बढ़ाने के लिए 79हजार करोड़ रुपये की मंजूरी के विषय में हरी झंडी दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसी वजह से डाउन मार्केट में डिफेंस सेक्टर के इन स्टॉक्स में यह वृद्धि हुई है।

भारत डायनामिक्स, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, कोचिन शिपयार्ड, पारस डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजीज जैसी डिफेंस सेक्टर की कई स्टॉक्स की कीमत 2प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। निफ्टी इंडिया डिफेंस सेक्टोरल इंडेक्स में भी शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इसके अलावा गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग, यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, डेटा पैटर्न (इंडिया) के स्टॉक की कीमत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम्स और डिफेंस व्हीकल्स बनाने के लिए ही डीएसी ने बड़ी मात्रा में पैसे की मंजूरी दी है। यह सेना में शामिल होने पर सेना की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। चालू वित्त वर्ष में डीएसी ने लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। विभिन्न प्रकार के हथियार उपकरण खरीदने में ही यह पैसा खर्च होगा। इसकी वजह से देश के डिफेंस सेक्टर की कई कंपनियों के हाथ में बड़ी मात्रा में ऑर्डर आएंगे जो उन सभी कंपनियों के स्टॉक की कीमत बढ़ाने में सहायक होगा। इसलिए डिफेंस सेक्टर के विभिन्न स्टॉक्स में निवेश की सलाह भी कई ब्रोकरेज कंपनियों ने दी है।

(समाचार एई समय कहीं भी निवेश की सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी क्षेत्र में निवेश और लगाना जोखिम के अधीन है। उससे पहले ठीक से पढ़ाई और विशेषज्ञ की सलाह वांछनीय है। यह खबर शिक्षा संबंधी और जागरूक करने के लिए प्रकाशित की गई है।)

Prev Article
पांच साल में 2400% रिटर्न, विदेशी निवेशकों ने भी इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाया निवेश
Next Article
वॉरेन बफेट का बड़ा निवेश फेरबदल: एप्पल में हिस्सेदारी घटाई, अल्फाबेट में झोंका अरबों डॉलर

Articles you may like: