सोमवार वाला सिलसिला मंगलवार को भी जारी नहीं रहा। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। दिन भर भारी गिरावट के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी अंत में संभलने में कामयाब रहे। मंगलवार 28 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स करीब 151 अंक गिरकर 84,628 अंक पर आ गया। निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 30 अंक गिरकर 25,936 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 550 अंक गिरकर 84,219.39 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 150 अंक गिरकर 25,810 अंक पर आ गया।
विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में बाजार में तेजी के बाद मुनाफावसूली से सूचकांक प्रभावित हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने इस गिरावट को काफी हद तक रोक लिया है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी के सूचकांकों को झटका लगा है लेकिन व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मंगलवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई।
आज सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट क्यों आई?
जियोजित इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि देश के बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मंगलवार को मुनाफावसूली और वैश्विक बाजार के अनुरूप ही सूचकांक ने ऐसी तस्वीर दिखाई। उन्होंने कहा, 'इन सबके बावजूद, मेटल सेक्टर में तेजी दिखी है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंध सहज होने की उम्मीद के चलते मेटल सेक्टर में ऐसी तस्वीर दिखी है। पीएसयू बैंकों में विदेशी निवेश की होल्डिंग सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद के चलते पीएसयू बैंक सेक्टर में तेजी आई है।' बाजार के अंत में कुल मिलाकर खरीदारी का रुझान रहा। इसीलिए यह सूचकांक काफी हद तक संभलने में कामयाब रहा है। इसीलिए उन्हें लगता है कि भारतीय शेयर बाजार के लिए फिलहाल उम्मीद की एक किरण दिख रही है।
निफ्टी 50 के टॉप गेनर:
इस सूचकांक के 21 शेयरों में आज तेजी रही। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील सबसे ज्यादा लाभ में रहे, इसके बाद एसबीआई लाइफ, एलएंडटी और एचडीएफसी लाइफ का स्थान रहा।
निफ्टी 50 के टॉप गेनर:
इस सूचकांक के 29 शेयरों में आज गिरावट रही। बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसके अलावा ट्रेंट, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी के शेयरों में भी 1 प्रतिशत या उससे ज्यादा की गिरावट आई।