सोने-चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बढ़ोतरी के चलते इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। अगस्त के आखिरी हफ्ते से सोने-चांदी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई। यह सिलसिला पूरे सितंबर महीने तक जारी रहा। अक्टूबर के शुरुआती दो हफ्तों में इस रुझान में कोई बदलाव नहीं आया। इस वजह से देश के करोड़ों मध्यम वर्ग के लोगों में ऊंची कीमतों के कारण दिवाली से पहले सोना न खरीद पाने की चिंता बढ़ रही है।
सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई। इस दिन 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत में 1,400 रुपये का इजाफा हुआ। वहीं 22 कैरेट जेवराती सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम करीब 1,300 रुपये बढ़ी। इस दिन चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी सोने से ज्यादा रही। सोमवार को प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत में करीब 10,000 रुपये का इजाफा हुआ।
सोमवार को कोलकाता बाजार में सोने की कीमतें: (करों को छोड़कर)
शुद्ध सोने की छड़ (24 कैरेट): ₹1,24,300 (प्रति 10 ग्राम)
शुद्ध सोने की छड़ (खुदरा): ₹1,24,950 (प्रति 10 ग्राम)
हॉलमार्क आभूषण सोना (22 कैरेट): ₹1,18,750 (प्रति 10 ग्राम)
चाँदी (खुदरा): ₹1,78,550 (प्रति किलोग्राम)
अगर आप बाजार जाएंगे तो इस दर पर सोना नहीं खरीद पाएंगे। इसकी कीमत इस दर से थोड़ी ज्यादा होगी क्योंकि इस दर में जीएसटी और आभूषण बनाने की मजदूरी भी जोड़ी जाएगी। हालांकि जीएसटी 3 प्रतिशत तय है लेकिन यह मजदूरी अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग हो सकती है।