🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

चांदी की कीमत में तेजी, सोना भी हुआ महंगा, सोमवार को कोलकाता बाजार में भाव क्या थे?

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में चांदी की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड।

By अंशुमान गोस्वामी, Posted by: प्रियंका कानू

Jan 12, 2026 17:18 IST

कोलकाता: साल 2025 की तरह 2026 में भी नए साल की शुरुआत से ही सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले सप्ताह के अंत से ही सोना और चांदी फिर से महंगे होने लगे थे। सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी यह रुझान जारी रहा। इस दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में तेज उछाल देखने को मिला, जिसके चलते सिल्वर प्राइस ने नया रिकॉर्ड कायम किया।

सोमवार को कोलकाता के बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,750 रुपये बढ़ गई। वहीं 22 कैरेट आभूषण सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,650 रुपये बढ़ी। सोने के मुकाबले चांदी की कीमत में और भी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोलकाता बाजार में चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 8,800 रुपये बढ़ गई।

सोमवार को कोलकाता बाजार में सोने-चांदी के भाव (कर रहित)

शुद्ध सोना बार (24 कैरेट): ₹1,40,500 (प्रति 10 ग्राम)

शुद्ध सोना बार (खुदरा): ₹1,41,200 (प्रति 10 ग्राम)

हॉलमार्क आभूषण सोना (22 कैरेट): ₹1,34,200 (प्रति 10 ग्राम)

चांदी (खुदरा): ₹2,58,100 (प्रति किलोग्राम)

(दाम का स्रोत: WBBMJA)

(ध्यान दें, बाजार में इन दरों पर सीधे सोना नहीं खरीदा जा सकता। वास्तविक कीमत इससे अधिक होगी क्योंकि इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी और आभूषण बनाने की मजदूरी जुड़ती है। मजदूरी की दर दुकान के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।)

Prev Article
SBI ने ATM सेवा शुल्क बढ़ाया, मुफ्त लेनदेन की सीमा तय
Next Article
ब्रिटिश साइकिल ब्रांड Muddyfox भारत में उतरा, 18 नए मॉडल लॉन्च

Articles you may like: