🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अडानी ग्रुप का भूटान में बड़ा कदम, वांगछू हाइड्रो प्रोजेक्ट से बनेगी 570 मेगावाट बिजली

प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे की मौजूदगी में रखी गई आधारशिला, 5,000 मेगावाट हाइड्रो पावर समझौते की पहली परियोजना शुरू।

By श्वेता सिंह

Jan 04, 2026 17:55 IST

थिम्पूः भूटान में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अडानी ग्रुप ने भूटान में 570 मेगावाट क्षमता वाली वांगछू जलविद्युत परियोजना का आधिकारिक रूप से काम शुरू कर दिया है। इस परियोजना की आधारशिला भूटान के प्रधानमंत्री दाशो त्शेरिंग तोबगे और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मौजूदगी में रखी गई।

इस परियोजना में भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन (DGPC) की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि अडानी ग्रुप के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। यह परियोजना उस समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत शुरू की गई है, जिस पर मई 2025 में दोनों पक्षों ने भूटान में संयुक्त रूप से 5,000 मेगावाट जलविद्युत परियोजनाएं विकसित करने के लिए हस्ताक्षर किए थे।

वांगछू जलविद्युत परियोजना पर करीब 60 अरब रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके साथ बिजली उत्पादन से जुड़ा जरूरी ढांचा भी तैयार किया जाएगा। परियोजना के शुरू होने के बाद इसे पांच साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि यह परियोजना भारत और भूटान के बीच ऊर्जा सहयोग को और मजबूत करेगी। उन्होंने इस अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री की मौजूदगी के लिए आभार जताया और कहा कि दोनों देशों की यह साझेदारी स्थिरता, भरोसे और लंबे समय के विकास पर आधारित है।

गौतम अडानी ने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की दूरदर्शी सोच की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी जैसी पहल भूटान की सतत और संतुलित विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। गौतम अडानी इस परियोजना के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वांगछू परियोजना को भूटान की हरित ऊर्जा क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ भारत–भूटान संबंधों को नई मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है।

Prev Article
आपका आधार कार्ड काम कर रहा है या नहीं? जानें आसान तरीका
Next Article
पेट्रोल-डीज़ल की नयी कीमतेंः हर सुबह बदलती आम आदमी की जेब की कहानी

Articles you may like: