वास्तु में भी हल्दी बहुत लाभकारी है, चुटकी भर ही जीवन की सभी समस्याओं को दूर कर सकती है

हल्दी अनेक गुणों का स्रोत है। केवल अच्छे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि भाग्य बढ़ाने के लिए भी हल्दी बेहद उपयोगी है। जानें, कि हल्दी का उपयोग करके जीवन की समस्याओं से कैसे बाहर निकल सकते हैं।

By Shramana Goswami, Posted by:लखन भारती

Oct 12, 2025 17:21 IST

खाने में हल्दी एक अनिवार्य सामग्री है। शरीर को स्वस्थ रखने में हल्दी की महत्वपूर्ण भूमिका है। वहीं, हिंदू रीति-रिवाजों में हल्दी का प्रयोग बहुत प्रचलित है। सभी शुभ कार्यों में हल्दी का उपयोग किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी के विभिन्न उपयोगों से विफल होते काम भी सफल किए जा सकते हैं। जानिए, भाग्य बदलने के लिए हल्दी के विभिन्न उपयोग।

अगर वृहस्पति कमजोर हो तो गुरुवार को नारायण की पूजा के बाद अपने हाथ या गले में कच्चा हल्दी का टीका लगाएं। हर गुरुवार एक टुकड़ा कच्चा हल्दी खाने से भी लाभ मिलेगा। इस तरीके से वृहस्पति का रत्न पोखराज धारण करने के बराबर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। लंबे समय से बीमार रहने पर गुरुवार को हल्दी दान करें। लगातार 21 गुरुवार हल्दी दान करने से रोगों से मुक्ति मिलती है।

अशुभ शक्ति से मुक्ति पाने के लिए यदि घर में अशुभ या नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव हो, तो घर की सीमा पर पीले रंग की रेखा बनाएं। इससे घर में अशुभ शक्तियों का प्रवेश नहीं होगा और शुभ शक्तियों का वास होगा। अशुभ या बुरे सपने देखने पर मन परेशान हो, तो रात को सोते समय सिर के पास हल्दी के धागे में बंधा हल्दी रखें, इससे समस्या का समाधान होगा। बच्चों को नज़र से बचाने के लिए भी हल्दी लाभकारी है। पीले रंग के कपड़े में एक चुटकी जौ डालकर एक पोटली बनाएं। इस पोटली को काले धागे से बच्चे की गर्दन में बांध दें। दूसरे दिन इसे पानी में तैरने दें। विवाह में बाधा दूर करने के लिए यदि विवाह में लगातार बाधा आ रही हो तो माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं। इसके साथ ही हर गुरुवार को गणेश के चरणों में हल्दी अर्पित करने से भी लाभ मिलेगा। जल्दी विवाह के लिए, गुरुवार को लक्ष्मी और विष्णु की तस्वीर या मूर्ति के पीछे कागज में हल्दी लपेटकर छुपा दें। मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर सुबह सूर्य को अर्घ्य दें।

कैरियर में उन्नति करने के लिए और मानसिक शांति पाने के लिए पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करें। हल्दी का तिलक लगाकर घर से किसी काम के लिए निकलें, इससे सफलता प्राप्त होती है। यदि पैसे को बनाए रखने में कठिनाई होती है, तो चांदी के डिब्बे में काली हल्दी, नागकेसर और सिंदूर रखकर लक्ष्मी के चरण स्पर्श कराएँ। इसके बाद उस डिब्बे को घर में पैसे रखने की जगह पर रख दें। शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को यह कार्य करना चाहिए। इससे आर्थिक लाभ होगा। लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए हर गुरुवार पूरे घर में हल्दी वाला पानी छिड़कें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा।

Prev Article
घर के किस दिशा में शंख रखना चाहिए ? शंख का मुख किस दिशा में होना चाहिए ?
Next Article
हाथ में कभी पैसे नहीं रहते ? परिवार में हमेशा असंतोष रहता है ? घर के पश्चिम दिशा से इन्हें पहले हटाएं

Articles you may like: