कर्नाटक: बेंगलुरु के एक प्रतिष्ठित व्हाइटफील्ड इलाके के नाले से पश्चिम बंगाल की एक छह वर्षीय बच्ची शाहनाज खातून की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह हृदयविदारक घटना नल्लूरहल्ली के पास घटी, जहां बच्ची का शव एक प्लास्टिक बैग में लिपटा हुआ नाले में बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि बच्ची के माता-पिता और उनके एक पड़ोसी के बीच निजी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता दोनों व्हाइटफील्ड इलाके में प्रवासी मजदूर के रूप में काम करते हैं। अभियुक्त पड़ोसी भी पश्चिम बंगाल का ही निवासी है। आरोप है कि बच्ची का पहले अपहरण किया गया था। इस संबंध में सोमवार दोपहर व्हाइटफील्ड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सोमवार देर रात नल्लूरहल्लि इलाके के टेम्पल रोड स्थित एक नाले से बच्ची का शव बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि मृत बच्ची का नाम शाहनाज खातून है। बच्ची के पिता इंजानान शेख ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर वह काम से घर खाना खाने लौटे थे। उस समय उनकी बेटी घर के सामने खेल रही थी। उनके घर के पास यूसुफ मीर नाम का एक व्यक्ति रहता था, जिसे उन्होंने बच्ची के पास देखा था। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को दोबारा नहीं देखा। उन्हें संदेह है कि यूसुफ ने ही उनकी बेटी की हत्या की है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि यूसुफ के साथ उनकी कोई निजी दुश्मनी या पैसों को लेकर विवाद नहीं था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बच्ची के गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी। प्रारंभिक जांच में शरीर पर अन्य किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई। व्हाइटफील्ड के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सैदुलु आडावत ने बुधवार को बताया कि अभियुक्त की पहचान कर ली गई है लेकिन वह फरार है। उसकी तलाश जारी है। बच्ची की हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है।