भोपाल: सड़क किनारे बैठकर आग ताप रहे लोगों पर लापरवाही से कार चढ़ाने का आरोप भाजपा के एक नेता पर लगा है। इस घटना में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। अभियुक्त नेता को पकड़ा गया था लेकिन वह पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान जारी है। यह घटना शुक्रवार रात पोरसा इलाके में हुई। भाजपा युवा मोर्चा के नेता दीपेंद्र भदौरिया पोरसा से जोतई की ओर कार चला रहे थे। वे पोरसा ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष हैं। शुक्रवार रात वे तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान पोरसा–जोतई क्रॉसिंग पर सड़क किनारे कुछ लोग आग ताप रहे थे, तभी भाजपा नेता की कार अचानक उन पर चढ़ गई।
घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया था। शनिवार को वहीं रामदत्त राठौर (65) और अर्णव लस्कर (10) की मौत हो गई। घटना में घायल तीन अन्य लोगों का इलाज ग्वालियर अस्पताल में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भाजपा नेता की कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे कई लोग सड़क पर जा गिरे। उनका दावा है कि अभियुक्त नेता नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अभियुक्त नेता को पकड़कर उसकी पिटाई की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने दीपेंद्र को पुलिस के हवाले कर दिया।
अभियुक्त नेता को हिरासत में लिया गया था लेकिन वह वहां से फरार हो गया। जिस तरह से वह पुलिस की पकड़ से भागा, उससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम भी किया। क्षेत्र के एसडीपीओ रवि भदौरिया ने बताया कि अभियुक्त की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसा आश्वासन भी उन्होंने दिया है।