तुर्कीः कोलकाता में 11 डिग्री सेल्सियस तापमान में ही लोग ठिठुर रहे हैं। जिलों की ओर जाएं तो तापमान 6-7 डिग्री तक गिर जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया ठंड से कांपते पोस्टों से भरा पड़ा है। एक ओर जहां राज्यवासी कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं वहीं खेल के बीच चाय की चुस्की लेकर एक गोलकीपर ने सबका ध्यान खींच लिया। यह घटना कोलकाता या भारत की नहीं बल्कि तुर्की की है, जहां तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस था।
क्या है पूरा मामला?
पूर्वी तुर्की के एरजुरुम इलाके में तापमान था –10 डिग्री सेल्सियस और साथ में हो रही थी बर्फबारी। ऐसे हालात में 28 दिसंबर 2025 को एरजुरुमस्पोर एफके और कोरुम एफके आमने सामने थे। तुर्की फुटबॉल की दूसरी डिवीजन ट्रेंडयोल वन का यह मैच काजिम कराबेकिर स्टेडियम में खेला गया।
मैच शुरू होने से पहले ही बर्फबारी शुरू हो गई थी और स्टेडियम सफेद चादर से ढक गया था। ठंडी हवाएं चल रही थीं। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग कंबल ओढ़कर मैच देख रहे थे। दर्शकों को भले ही कंबल ओढ़ने की सुविधा थी लेकिन खिलाड़ियों के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था। तभी एरजुरुमस्पोर एफके के गोलकीपर मातिजा ओरबानिच की अनोखी हरकत कैमरे में कैद हो गई।
मैच के दौरान जब गेंद विपक्षी हाफ में थी तब मातिजा को गोलपोस्ट के पीछे जाकर कागज के कप में रखी चाय पीते हुए देखा गया। एक बार नहीं बल्कि कई बार वे मैच के बीच बाहर जाकर चाय की चुस्की लेते नजर आए।
मातिजा 2025 के ट्रांसफर विंडो में एरजुरुमस्पोर एफके से जुड़े थे। इससे पहले वे स्लोवेनिया की टीम एनके ब्रावो के लिए खेलते थे। तुर्की की यह कड़ाके की ठंड उनके लिए नई थी और उससे लड़ने का उनका यह तरीका चर्चा का विषय बन गया।
सोशल मीडिया पर चाय पीते हुए उनका वीडियो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो गया। एक समर्थक ने लिखा है कि इसका ठंड से कोई लेना देना नहीं है उसे बस चाय पीना पसंद है। भले ही एरजुरुमस्पोर एफके ने मैच 1-0 से जीत लिया लेकिन चर्चा में रही मातिजा की चाय पीने की आदत।