नयी दिल्ली: क्रिसमस से लेकर अंग्रेज़ी नववर्ष तक एक हफ्ते के इस ‘फेस्टिव सीज़न’ में पूरे देश में 244 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा भारतीय रेल ने की है। साल का यह समय घूमने-फिरने का माना जाता है और देश के हर कोने से लोग इस दौरान यात्रा पर निकलते हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
हालांकि इसी फेस्टिव सीज़न में दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन में चक्रधरपुर–झाड़सुगुड़ा सेक्शन पर कम से कम छह MEMU ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। डिवीजन की ओर से बताया गया कि इस सेक्शन में रेलवे ट्रैक के बेहद पास हाथियों का एक झुंड आ जाने के कारण उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।
‘क्रिसमस और न्यू ईयर स्पेशल’ ट्रेनों के बारे में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि देश के सभी रेलवे ज़ोन मिलाकर जिन 244 विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है, उनमें सबसे अधिक ट्रेनें सेंट्रल रेलवे में चलेंगी। मुंबई, पुणे, नागपुर और मध्य भारत के अन्य प्रमुख शहरों के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए इस ज़ोन में 76 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।
साल के इस समय गोवा घूमने जाने वाले यात्रियों की मांग चरम पर रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे 72 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
इसके अलावा साउथ सेंट्रल रेलवे में 26, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 24, नॉर्दर्न रेलवे में 8, नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे में 6 और नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे 4 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा। उत्सव के इस मौसम में जिन रूट्स की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है, उन्हें भी रेलवे ने चिह्नित किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस साल मुंबई के CSMT और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मडगांव, पुणे से सानगानेर और हावड़ा–दिल्ली रूट के टिकटों की मांग बहुत अधिक है।
यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ रेलवे ने ट्रैक पर हाथियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए भी विशेष पहल की है। दक्षिण-पूर्व रेलवे में पिछले साल एक दर्दनाक हादसे में कई हाथियों की मौत हुई थी। कुछ दिन पहले ही गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से आठ हाथियों की जान चली गई थी। इसी कारण चक्रधरपुर–झाड़सुगुड़ा सेक्शन में ट्रैक के पास हाथियों के झुंड के आने की खबर मिलते ही रेलवे सतर्क हो गया। किसी भी नई अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरा डिवीजन सक्रिय है।