नयी दिल्लीः अब बस कुछ वर्षों का इंतज़ार! भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बनने जा रहा है। फिलहाल भारत तीसरे स्थान पर है। शनिवार को भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के नए कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय आवासन और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह उम्मीद जताई।
वर्तमान में सबसे लंबा मेट्रो रेल नेटवर्क चीन और अमेरिका के पास है। अमेरिका में मेट्रो लाइनों की कुल लंबाई लगभग 1,400 किलोमीटर है। भारत के विभिन्न शहरों में इस समय लगभग 900 किलोमीटर मेट्रो परियोजनाएँ योजना के स्तर पर या निर्माणाधीन हैं। भोपाल में लगभग 7 किलोमीटर लंबे हिस्से के सफलतापूर्वक शुरू होते ही भारत का मेट्रो नेटवर्क 26 शहरों में फैलकर लगभग 1,090 किलोमीटर तक पहुँच जाएगा। कुछ और हिस्सों का काम पूरा होते ही भारत अमेरिका को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ जाएगा।
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के नए कॉरिडोर का निर्माण लगभग 2,225 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। इस कॉरिडोर के अंतर्गत आठ स्टेशन हैं। मंत्री ने कहा, “निजी वाहनों से सार्वजनिक परिवहन की ओर लोगों के स्थानांतरण के माध्यम से सरकार शहरी वायु प्रदूषण और यातायात जाम को उल्लेखनीय रूप से कम करने की योजना बना रही है। इसके लिए और अधिक मेट्रो मार्गों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।”