🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

टॉय ट्रेन में बैठकर जंगल सफारी - दार्जिलिंग का नया आकर्षण, क्या है Timing?

दार्जिलिंग हिमायलन रेलवे (DHR) ने पर्यटकों के लिए खास टॉय ट्रेन में जंगल सफारी की शुरुआत की है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 20, 2026 11:18 IST

चारों तरफ घने जंगलों से घिरा पहाड़ी इलाका, चाय के बगानों में हरियाली, कहीं हाथी दिख गए या दौड़कर हिरण का कोई बच्चा भाग निकला और उनके बीच से होकर छुक-छुक करती दौड़ रही टॉय ट्रेन। अगर इस अनुभव को वास्तविकता में जीना चाहते हैं तो आना होगा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में।

हाल ही में यहां दार्जिलिंग हिमायलन रेलवे (DHR) ने पर्यटकों के लिए खास टॉय ट्रेन में जंगल सफारी की शुरुआत की है।

सिलीगुड़ी से गयाबाड़ी के बीच इस नयी टॉय ट्रेन सेवा की शुरुआत की गयी है जिसमें सिलीगुड़ी से शुरू हुआ सफर गयाबाड़ी तक जाएगा। फिर वहां लंच, शाम को चाय/कॉफी के साथ हल्के-फुल्के स्नैक्स के बाद पर्यटकों को लेकर टॉय ट्रेन वापस सिलीगुड़ी का सफर शुरू करेगी। सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को इस विशेष टॉय-ट्रेन की सेवा उपलब्ध रहेगी।

Read Also | उत्तर बंगाल में DHR जंगल सफारी शुरू - टॉय ट्रेन से देखें घने जंगल के दिलकश नजारे, जानें Timing और किराया

क्या है टॉय ट्रेन की Timing और कौन से स्टेशनों पर होगा ठहराव?

सिलीगुड़ी-गयाबाड़ी जंगल सफारी टॉय ट्रेन (52545)

  1. सिलीगुड़ी से सुबह 10 बजे खुलेगी।
  2. 10.35 बजे सुकना पहुंचेगी। 5 मिनट बाद 10.40 बजे सुकना से खुलेगी।
  3. 11.12 बजे रंगटंग पहुंचेगी। 1 मिनट बाद 11.13 बजे रंगटंग से खुलेगी।
  4. 12.20 बजे टिनधारिया पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का ठहराव और 12.25 बजे टिनधारिया से खुलेगी।
  5. आखिर में दोपहर 1 बजे टॉय ट्रेन गयाबाड़ी पहुंचेगी।

गयाबाड़ी-सिलीगुड़ी जंगल सफारी टॉय ट्रेन (52546)

  1. दोपहर 2.45 बजे गयाबाड़ी से टॉय ट्रेन खुलेगी।
  2. 3.25 बजे टिनधारिया पहुंचेगी जहां 5 मिनट रुककर 3.30 बजे खुलेगी।
  3. 4.45 बजे रंगटंग पहुंचेगी और 1 मिनट रुककर शाम 4.46 बजे रंगटंग से खुलेगी।
  4. शाम 5.20 बजे सुकना पहुंचेगी और वापसी में यहां 2 मिनट का ठहराव होगा। शाम 5.22 बजे सुकना से खुलेगी।
  5. शाम 5.55 बजे टॉय ट्रेन जंगल सफारी अपने अंतिम पड़ाव सिलीगुड़ी पहुंचेगी।
Prev Article
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में मोबाइल पर बैन, प्रशासन लागू करेगा नया नियम

Articles you may like: