बिग बैश लीग में वे सिडनी थंडर्स के लिए खेलेंगे, ऐसा कई रिपोर्ट्स में जाना गया है लेकिन उससे पहले ही अश्विन सुर्खियों में आ गए। दुबई की फ्रैंचाइजी लीग ILT20 की नीलामी में वे बिना बिके रह गए।
दरअसल क्या अश्विन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है, ऐसा ही प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है। इस बारे में अश्विन या ILT20 आयोजकों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है।
39 वर्षीय इस स्टार ऑलराउंडर को सबसे ऊंची बेस प्राइस की श्रेणी में रखा गया था। उनकी बेस प्राइस थी 1 लाख 20 हजार डॉलर लेकिन नीलामी के पहले राउंड में किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। पहले ऐसा माना जा रहा था कि ज्यादा बेस प्राइस या उम्र की वजह से किसी ने उन्हें टीम में नहीं लिया लेकिन बाद में एक अलग रिपोर्ट सामने आई और उसे जानने के बाद ही नेटिजन्स के बीच जोरदार चर्चा शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार, अश्विन ने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। अश्विन ऐसा फैसला क्यों ले सकते हैं, इस पर चर्चा चल रही है।
इस बारे में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल ने अपनी राय दी है। एक लाइव ब्रॉडकास्ट में उन्होंने कहा, 'मैं सुन रहा हूं कि अश्विन ने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है लेकिन यह हमारे लिए बहुत बड़ा आश्चर्य है। नीलामी में ऐसी तीन-चार टीमें थीं, जिनके पास लगभग 4 लाख डॉलर थे। वे निश्चित रूप से पैसे बचाने के लिए नहीं आए थे। अश्विन जैसे एक क्रिकेटर को टीम में लेने के लिए सभी उत्सुक होते। अगर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है, तो मैं कहूंगा कि वे परिस्थिति का सही आकलन नहीं कर पाए।' अश्विन की इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेट प्रेमी भी हैरान हैं।