जुबिन को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम इंडिया ने नहीं पहना काला बैंड, विवाद में BCCI

By नवीन पाल, Posted by: Shweta Singh

Sep 22, 2025 12:35 IST

पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरी है भारतीय क्रिकेट टीम। पहले मैच की तरह इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाए। यह तस्वीर तो अपेक्षित थी ही लेकिन इस बार सबसे अधिक जो नजर आया वह था भारतीय टीम की जर्सी। आज टीम इंडिया की जर्सी पर कोई काला बैंड नहीं था।

पिछले 19 सितंबर को जुबिन गार्ग का निधन हो गया था। असम के निवासी होने के बावजूद उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए थे। वे भारत के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक थे। आमतौर पर देखा जाता है कि जब कोई लोकप्रिय व्यक्तित्व का निधन होता है तो उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए BCCI टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काला आर्मबैंड पहनाता है। इस मामले में ऐसा नहीं देखा गया। नेटिजन्स के एक वर्ग को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

जुबिन के निधन के दिन भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों का मैच था। उस मैच में भी किसी टीम को काला बैंड पहनकर खेलते नहीं देखा गया था। हालांकि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच में सूर्य और साथियों के काला बैंड पहनने की उम्मीद की गई थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यह तस्वीर लोगों को निराश कर गई है।

बोर्ड सचिव देवजीत शइकिया ने बताया है कि वे महिला ODI विश्व कप के पहले मैच में गुवाहाटी के स्टेडियम में मैच से पहले जुबिन के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। 40 मिनट तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जुबिन के गाने, उनकी विभिन्न रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी। BCCI और असम क्रिकेट एसोसिएशन मिलकर यह काम करेंगे।

हालांकि ऐसा होने के बावजूद समर्थकों को उम्मीद थी कि जुबिन के लिए कम से कम इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी काला बैंड पहनकर खेलने उतरेंगे लेकिन भारतीय टीम ने फिर से निराश ही किया।

Next Article
मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर गर्माया पाकिस्तान, क्या कहता है ICC का नियम ?

Articles you may like: