ICC ने क्यों किया USA क्रिकेट को निलंबित ? खिलाड़ियों का भविष्य क्या होगा?

विश्व क्रिकेट में ICC ने बड़ा निर्णय लिया। अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया। 2024 के टी-20 विश्व कप में अमेरिका क्रिकेट टीम ने सनसनी मचाई थी।

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Sep 24, 2025 19:16 IST

न्होंने विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था। अमेरिका ने दुनिया के विभिन्न देशों से खिलाड़ियों को लेकर टीम बनाई थी ताकि क्रिकेट में जगह बनाने के लिए वो प्रयासरत थे लेकिन उनके इस प्लान को झटका लगा है। ICC ने हाल ही में USA क्रिकेट को निलंबित किया है। एक नए क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ इस कड़े कदम ने सभी को चौंका दिया है। ICC ने यह निर्णय क्यों लिया?

अमेरिका क्रिकेट के खिलाफ क्या आरोप है?

तीन कारण ICC ने बताए हैं। जिनमें पहला है, बोर्ड के प्रबंधन ढांचे को लागू नहीं कर पाना। दूसरा है, यूनाइटेड स्टेट ओलंपिक और पैरालंपिक समिति से क्रिकेट बोर्ड के रूप में मंजूरी प्राप्त नहीं कर पाना। तीसरा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट का नाम खराब करना लेकिन ICC ने अचानक यह निर्णय नहीं लिया। 2024 के जुलाई में उन्होंने USA क्रिकेट को नोटिस दिया था। उस समय चेतावनी दी थी कि 12 महीनों के भीतर इन समस्याओं का जल्दी समाधान करें लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। इसलिए इस बार उन्हें निलंबित करने का निर्णय ICC ने लिया।

लंबे समय बाद ओलंपिक में क्रिकेट लौट रहा है, चूंकि लॉस एंजेलेस मेज़बान है, इसलिए वहां अमेरिका क्रिकेट टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी लेकिन इससे पहले ही बोर्ड को निलंबित कर दिया गया।

खिलाड़ियों का भविष्य क्या होगा? क्रिकेट बोर्ड के निलंबन के कारण खिलाड़ियों को कोई खास समस्या नहीं होगी। अमेरिका की पुरुष और महिला टीम ICC के इवेंट में खेल सकती है। दूसरी ओर वे ओलंपिक की तैयारी भी कर सकती हैं। खिलाड़ियों की सेवा और तैयारी ICC देखेगा। जब तक USA क्रिकेट उन पर लगे आरोपों का समाधान नहीं करता, तब तक निलंबन जारी रहेगा। ICC ने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है।

Prev Article
ICC रैंकिंग में अभिषेक का नया रिकॉर्ड
Next Article
मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर गर्माया पाकिस्तान, क्या कहता है ICC का नियम ?

Articles you may like: