बंदर ने नोच लिया था मांस, इसलिए रिंकू सिंह के हाथ का वजन है 1 किलो कम

By तानिया राय, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 22, 2025 13:09 IST

एक दिन बारिश के बीच में ही मैदान में अपने भाई के साथ रिंकू सिंह जा रहे थे। तभी अचानक कहीं से एक बंदर आया और उसने उनके हाथ पर जोर से काटकर मांस ही नोच डाला। इस बात का खुलासा खुद रिंकू सिंह ने एक पॉडकास्ट के दौरान किया। उन्होंने बताया कि इस वजह से उनके दोनों हाथों का माप ही बदल गया और उनके एक हाथ के मुकाबले दूसरे हाथ का वजन करीब 1 किलो कम है।

राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में ऋंकु ने कहा, 'जब मैं छोटा था, एक दिन बारिश में भाई के साथ मैदान जा रहा था। अचानक एक बंदर आया और मेरे बाएं हाथ को काट लिया। मैं चिल्ला रहा था, लेकिन आसपास कोई नहीं था। भाई ने पत्थर फेंककर बंदर को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी तरह छोड़ नहीं रहा था। आखिरकार जब उसने छोड़ा, तब मेरे हाथ से इतना मांस निकल गया था कि हड्डी दिख रही थी। इतना खून बह रहा था कि सभी को लग रहा था कि मैं बच पाऊंगा या नहीं। इस अनुभव ने केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक रूप से मुझे गहराई से प्रभावित किया था। लेकिन मैंने हार नहीं मानी, बल्कि उस पीड़ा को शक्ति में बदल दिया।’


हाल ही में एनसीए में उनका डेक्सा स्कैन हुआ, जिससे पता चला कि ऋंकु के बाएं हाथ का वजन दाएं हाथ की तुलना में एक किलो कम है। यह अंतर केवल संख्या में नहीं, बल्कि प्रदर्शन पर भी प्रभाव डालता है। ऋंकु कहते हैं, 'मैं बाएं हाथ से उतना वजन नहीं उठा सकता, जितना दाएं हाथ से आसानी से उठा सकता हूं। लेकिन मैं हर दिन कोशिश करता हूं।'

Prev Article
विश्व कपः भारत में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा पाकिस्तान
Next Article
मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर गर्माया पाकिस्तान, क्या कहता है ICC का नियम ?

Articles you may like: