एशिया कप में भारत का राज "तिलक', पाकिस्तान को किया परास्त

बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में भारत ने कठिन परिस्थितियों से वापसी करके मैच जीत लिया।

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Sep 29, 2025 00:27 IST

पाकिस्तान को हराने की हैट्रिक, साथ में एशिया कप की जीत। क्रिकेट प्रेमियों के लिए इससे बेहतर तोहफ़ा कुछ हो ही नहीं सकता। महाषष्ठी के दिन यानी, 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया का सर्वश्रेष्ठ बनी भारत।


अगर सपनों की वापसी की बात करनी हो, तो 2025 के एशिया कप फाइनल में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की अलग-अलग तारीफ करनी होगी। सबसे पहले थी गेंदबाजी। इस दिन टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला सूर्यम नरेंद्र यादव ने किया। पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने इस मैच में 84 रन बनाए। साहिबजादा फरहान और फखर जमान की इस पारी को देखकर कई भारतीय समर्थक चिंतित हो गए थे। लेकिन यह ज्यादा देर तक स्थायी नहीं रहा। 84 रन पर 1 विकेट जाने के बाद पाकिस्तान 146 रन पर ऑल आउट हो गया। हिसाब करें तो 62 रन पर पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवा दिए।

भारत के लिए चार विकेट कुलदीप यादव ने लिए। उन्होंने एक ही ओवर में शाहीन आफ़रीदी और फाहीम अशरफ को भेजा। दो-दो विकेट वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने लिए। भारतीय गेंदबाजों की ताकत में पाकिस्तान 19.1 ओवर में 146 रन पर पूरी तरह ऑलआउट हो गया।

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फ़रहान ने 38 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। भारत के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने बड़ी पारी खेली थी। उसके बाद उनके बंदूक से सेलिब्रेशन ने विवाद पैदा किया था लेकिन इस मैच में उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाकर सामान्य सेलिब्रेशन किया। उनके आउट होने के बाद फखर जमान बल्लेबाज़ी करने आए। वह 35 रन बना कर 46 रन पर आउट हुए। दोनों ओपनर्स के जाने के बाद अब पाकिस्तान के बल्लेबाजों का समय था। साइम आयूब, मोहम्मद हैरिस, सुलतान अली आघा, हुसैन तालात, शाहीन आफ़रीदी, फाहीम अशरफ, हैरिस रऊफ़, मोहम्मद नवाज़ आउट होने लगे।

रन बनाने के लिए बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपने परिचित अंदाज़ में बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन पहले ही गेंद से उनके खेलने का तरीका काम नहीं आया। केवल छह गेंद खेलकर पांच रन बनाकर अभिषेक शर्मा आउट हो गए। फाहिम अशरफ की गेंद पर उन्हें हैरिस रऊफ ने कैच पकड़कर पवेलियन भेजा। इसके बाद शुभमन गिल भी उसी तरह आउट हुए। उन्होंने भी फाहिम की गेंद पर हैरिस के हाथों कैच दे दिया और केवल 12 रन बनाए। इस मैच में भी सूर्यम कुमार यादव असफल रहे। उन्होंने 5 गेंद खेलकर केवल एक रन बनाया। शाहीन अफरीदी ने उन्हें पवेलियन भेजा

Prev Article
लगातार मैचों में असफल, अपने देश के समर्थकों के बीच ट्रोल हो रहे साइम अयूब
Next Article
मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर गर्माया पाकिस्तान, क्या कहता है ICC का नियम ?

Articles you may like: