मुंबई : सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से म्यूचुअल फंड निवेश में दिसंबर 2025 में नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले महीने निवेशकों ने SIP के जरिए 31 हजार 2 करोड़ रुपये का निवेश किया। नवंबर 2025 में यह आंकड़ा 29 हजार 445 करोड़ रुपये था। नवंबर की तुलना में दिसंबर में यह 5 प्रतिशत बढ़ा।
दिसंबर 2024 में SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश 26 हजार 459 करोड़ रुपये था। यानी एक साल पहले की तुलना में दिसंबर 2025 में SIP निवेश 17 प्रतिशत बढ़ा। यह जानकारी असोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की रिपोर्ट में सामने आई है।
हालांकि कुल SIP निवेश बढ़ा है इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश दिसंबर 2025 में कम रहा। इस महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 28 हजार 54 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो दिसंबर 2024 की तुलना में 32 प्रतिशत कम और नवंबर 2025 की तुलना में 6 प्रतिशत कम है। नवंबर 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश 29 हजार 911 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 41 हजार 155 करोड़ रुपये था।
इक्विटी म्यूचुअल फंड के भीतर अलग-अलग प्रकार के फंड हैं। इनमें सबसे अधिक निवेश फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड में हुआ। दिसंबर में इस प्रकार के फंड में 10 हजार 19 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। वहीं, सेक्टरल फंड में नवंबर की तुलना में दिसंबर में निवेश 49 प्रतिशत कम हुआ।
सिर्फ दिसंबर ही नहीं, बल्कि पूरे 2025 में फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड में निवेश की मात्रा बढ़ी। स्मॉल कैप और मिड कैप फंड की तुलना में इसमें अधिक निवेश हुआ। 2025 में फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड में कुल निवेश 80 हजार978 करोड़ रुपये रहा। स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में 52 हजार 321 करोड़ रुपये और मिड कैप म्यूचुअल फंड में 49 हजार 939 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
(समाचार एइ समय कहीं भी निवेश की सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार या किसी भी निवेश में जोखिम होता है। निवेश से पहले सही अध्ययन और विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है। यह खबर केवल शैक्षिक और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)