🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में कोलकाता में हिंदूत्ववादी संगठन का विरोध-प्रदर्शन

मंगलवार को हिन्दूत्वादी संगठनों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर बेक बागान में हंगामा मच गया।

By Sayani Jowardar, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 23, 2025 15:49 IST

बांग्लादेश में हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में मचा हंगामे की आंच अब पश्चिम बंगाल में भी आ गयी है। बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के कोलकाता स्थित ऑफिस अभियान चलाया। मंगलवार को हिंदूत्ववादी संगठनों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर बेक बागान में हंगामा मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हो गयी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसा का बैरिकेड तोड़ दिया। आरोप लगाया जा कि परिस्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ गया है।

गत 11 दिसंबर को बांग्लादेश में गोली लगने से इनकलाब मंच का प्रमुख चेहरा शरीफ उस्मान हादी घायल हो गया था। उसका इलाज सिंगापुर में चल रहा था जहां 18 दिसंबर को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हादी की मौत के बाद ही बांग्लादेश एक बार फिर से अशांत हो गया। मयमनसिंह भालुक में पोशाक कारखाना कर्मी दीपूचंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रुके। इसके बाद दीपू के शव को पेड़ से लटकाकर जला डाला गया।

इस घटना के विरोध में ही बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के कोलकाता ऑफिस में हिंदूत्ववादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसे लेकर कोलकाता व आसपास के इलाकों में काफी हंगामा मच गया।

Prev Article
अब बोरो ऑफिस से भी मिलेगी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, SIR की सुनवाई से पहले KMC की खास पहल
Next Article
दिल्ली को प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, कैसा है कोलकाता का हाल?

Articles you may like: