बांग्लादेश में हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में मचा हंगामे की आंच अब पश्चिम बंगाल में भी आ गयी है। बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के कोलकाता स्थित ऑफिस अभियान चलाया। मंगलवार को हिंदूत्ववादी संगठनों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर बेक बागान में हंगामा मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हो गयी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसा का बैरिकेड तोड़ दिया। आरोप लगाया जा कि परिस्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ गया है।
गत 11 दिसंबर को बांग्लादेश में गोली लगने से इनकलाब मंच का प्रमुख चेहरा शरीफ उस्मान हादी घायल हो गया था। उसका इलाज सिंगापुर में चल रहा था जहां 18 दिसंबर को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हादी की मौत के बाद ही बांग्लादेश एक बार फिर से अशांत हो गया। मयमनसिंह भालुक में पोशाक कारखाना कर्मी दीपूचंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रुके। इसके बाद दीपू के शव को पेड़ से लटकाकर जला डाला गया।
इस घटना के विरोध में ही बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के कोलकाता ऑफिस में हिंदूत्ववादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसे लेकर कोलकाता व आसपास के इलाकों में काफी हंगामा मच गया।