🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अब बोरो ऑफिस से भी मिलेगी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, SIR की सुनवाई से पहले KMC की खास पहल

कोलकाता नगर पालिका ने मतदाताओं की परेशानी कम करने के लिए बोरो ऑफिस में स्पेशल काउंटर खोलने का फैसला लिया है।

By Elina Dutta, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 23, 2025 14:28 IST

12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश समेत पश्चिम बंगाल में भी SIR की प्रक्रिया चल रहा है। मतदाता सूची का मसौदा जारी होने के बाद अब सुनवाई का दौर शुरू होने वाला है। चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर जानकारी में कोई गड़बड़ी या गलत जानकारी मिलती है तो मतदाता को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। SIR में जन्म प्रमाणपत्र को सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक माना गया है।

वहीं मृत मतदाताओं के मामले में करीबी रिश्तेदार यानी माता-पिता के साथ रिश्ता साबित करने के लिए मृत्यु प्रमाणपत्र भी एक आवश्यक दस्तावेज माना जा रहा है।

ऐसे में सुनवाई से पहले जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कोलकाता नगर पालिका ने मतदाताओं की परेशानी कम करने के लिए बोरो ऑफिस में स्पेशल काउंटर खोलने का फैसला लिया है।

बुजुर्ग व दिव्यांगों की ध्यान में रखकर की गयी पहल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पहल बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों को ध्यान में रखकर की गई है। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र की कॉपी या किसी भी सुधार के लिए अब कोलकाता नगर पालिका (KMC) जाने की जरूरत नहीं है। बोरो ऑफिस में दस्तावेज आसानी से जमा करने के लिए नगर पालिका का एक खास काउंटर है। जैसे पहले जारी किए गए जन्म या मृत्यु सर्टिफिकेट उस काउंटर पर जमा किए जा सकते हैं ठीक उसी तरह से अगर कोई सुधार करना हो तब भी आवेदन फॉर्म को इस काउंटर पर जमा किया जा सकता है।

Read Also : पिकनिक बाद में पहले भाजपा के नाम पर आपत्ति जताएं - BLA की बैठक में ममता बनर्जी का सख्त निर्देश

इसके अलावा KMC सूत्रों से मिली जानकारी बोरो ऑफिस के उस खास काउंटर पर आवास प्रमाणपत्र के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए नगर पालिका के अधिकारी आवेदक से दस्तावेज लेकर उन्हें स्कैन करेंगे। इसके बाद सभी दस्तावेजों के सत्यापन का काम किया जाएगा। आखिर में बोरो ऑफिस से आवास सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।

मेयर ने क्या कहा?

इस बारे में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि हमने इस पहल की शुरुआत इसलिए करने का फैसला लिया ताकि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र लेने के लिए परेशान न होना पड़े। उन्हें अब यह दस्तावेज लेने के लिए कोलकाता नगर पालिका के मुख्यालय में नहीं जाना पड़ेगा। यह पहल दस्तावेजों के जमा करने की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए है।

SIR की सुनवाई शिविर में जमा करने वाले सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए इस काउंटर पर मदद की जाएगी। इसी तरह हमने वरिष्ठ नागरिकों को टाउन हॉल में दस्तावेज जमा करने से छूट देने का फैसला किया है।

मेयर का दावा है कि SIR को लेकर बहुत से लोग डर का माहौल है। KMC ने उनके तनाव को दूर करने के बाद उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद करने के लिए यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि चैटबॉट नंबर 8335999111 के माध्यम से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन जमा करने की व्यवस्था भी की गयी है।

मेयर ने KMC की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) रॉनिता सेनगुप्ता को यह सुनिश्चित करने की हिदायत दी है कि नगर पालिका को हर दिन जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए कम से कम 500 आवेदन मिलें और उन्हें जल्द से जल्द हल किया जाए। मेयर हकीम ने कहा कि नागरिकता साबित करने के इस अहम समय में असली जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र मिलना बहुत जरूरी है। हम नागरिकों के साथ हैं। हम सेवाओं के जरिए उन्हें बेवजह SIR के डर से राहत दिलाने के लिए तैयार हैं।

Prev Article
फिर सुर्खियों में छाया आरजी कर मेडिकल कॉलेज, प्रथम वर्ष के 2 छात्रों ने लगाया रैगिंग व मारपीट का आरोप
Next Article
दिल्ली को प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, कैसा है कोलकाता का हाल?

Articles you may like: