यूडीएफ नेता अदूर प्रकाश पर बरसीं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज, कहा- महिला विरोधी है उनकी पार्टी की नीति

By राखी मल्लिक

Dec 09, 2025 20:16 IST

तिरुवनंतपुरमः केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने अभिनेता दिलीप पर दिए गए यूडीएफ संयोजक अदूर प्रकाश के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी की नीति महिलाओं के खिलाफ है जबकि सरकार पीड़िता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जिस नेता और पार्टी का वे प्रतिनिधित्व करते हैं उसकी नीति महिलाओं के खिलाफ है, जो कत्तई स्वीकार्य नहीं है। उनका बयान उनकी पार्टी की नीति और दृष्टिकोण को दर्शाता है। सरकार लगातार सहयोग के लिए पीड़ित लड़कियों के साथ खड़ी है। उनकी यह प्रतिक्रिया उस दिन आई जब केरल के एक ट्रायल कोर्ट ने 2017 के मामले में 8वें अभियुक्त प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता दिलीप को बरी कर दिया। फैसले के अनुसार हमले की साजिश मामले में दिलीप को दोषी नहीं पाया गया।

अभिनेता दिलीप पर आरोप था कि उन्होंने अपराध को अंजाम देने के लिए एक गिरोह के साथ मिलकर साजिश की। यह मामला एक अभिनेत्री से संबंधित था, जिसने मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया था। कथित तौर पर 17 फरवरी 2017 की रात एक समूह द्वारा उनकी कार में जबरन घुसकर उन्हें अगवा कर उनके साथ छेड़छाड़ की गयी थी।

केरल सरकार ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का निर्णय लिया है। केरल के कानून मंत्री पी. राजीव ने कहा कि उन्होंने इस मामले में अपील को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से चर्चा की है और अभिनेत्री को पूरा समर्थन देने की बात कही है। पी राजीव ने फेसबुक पर लिखा है कि राज्य सरकार का निर्णय अभिनेत्री पर हमले के मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करना है।

Prev Article
सरकारी केंद्र में नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के मामले में दो लड़कियां हिरासत में
Next Article
झारखंड में साइबर अपराधियों का बड़ा पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

Articles you may like: