नोएडा: नोएडा के एक फ्लैट में दक्षिण कोरिया के एक युवक की हत्या किए जाने का आरोप उसकी लिव-इन पार्टनर पर लगा है। पुलिस के अनुसार, रविवार रात युवक की हत्या की गई। इस मामले में अभियुक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक का नाम डक ही यूह (Duck Hee Yuh) है। वह पिछले दो वर्षों से मणिपुर की रहने वाली लुंजियाना पामई नामक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। नॉलेज पार्क थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान लुंजियाना ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शराब पीने के बाद दक्षिण कोरियाई युवक और लुंजियाना के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान मणिपुर की महिला ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद महिला उसे गंभीर हालत में जीआईएमएस अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की ओर से इस मौत की सूचना नॉलेज पार्क थाने को दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि डक ही यूह एक मोबाइल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह ग्रेटर नोएडा की एक बहुमंजिला इमारत में अभियुक्त महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था। पूछताछ में लुंजियाना ने बताया कि शराब पीने के बाद डक उसे नियमित रूप से प्रताड़ित करता था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। इसी हताशा में उसने युवक पर हमला किया और उसके सीने में चाकू मार दिया। हालांकि महिला ने यह भी दावा किया है कि उसका युवक की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था। मामले की आगे की जांच और पूछताछ जारी है।