🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

खेल-खेल में जंगली फल खाने से बड़ी मुसीबत, 13 बच्चे बीमार, 3 की हालत गंभीर

फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (JMCH) में चल रहा है।

By रिनिका रॉय चौधुरी, Posted by: प्रियंका कानू

Jan 05, 2026 16:02 IST

दिसपुर: रीठा या सोपबेरी फल खाने से 13 बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। यह घटना असम के जोरहाट ज़िले के तिताबर स्थित बड़ा सैकोट चाय बागान क्षेत्र में हुई। सूत्रों के अनुसार, 13 में से 3 बच्चों की हालत बेहद चिंताजनक है। सभी बच्चों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम चाय बागान के पास खेलते समय बच्चों को पेड़ों से गिरे कुछ रीठा फल मिले। उन्होंने इन्हें सामान्य फल समझकर खा लिया। कुछ घंटों बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। रात बढ़ने के साथ बच्चों को तेज उल्टी और पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया।

बच्चों की हालत देखकर परिजन घबरा गए और पहले उन्हें स्थानीय गार्डन अस्पताल ले जाया गया। वहां स्थिति बिगड़ने पर रविवार को सभी बच्चों को तुरंत जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट मानव गोहाइन ने बताया कि 13 में से 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ICU में निगरानी में रखा गया है। बाकी 10 बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है।डॉक्टरों के अनुसार, रीठा फल में मौजूद सैपोनिन नामक तत्व पेट में जाने से शरीर में गंभीर विषाक्त प्रतिक्रिया हुई, जिससे उल्टी और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं पैदा हुईं।

घटना के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने चाय बागान क्षेत्रों में विशेष सतर्कता जारी की है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को किसी भी तरह के जंगली फल खाने से रोकें। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और बच्चों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Prev Article
ड्रग्स केस का डर दिखाकर ‘डिजिटल अरेस्ट’, बुज़ुर्ग से ठगे गए 7 करोड़ रुपये
Next Article
CM भगवंत मान ने अकाल तख्त से की लाइव टेलीकास्ट की मांग

Articles you may like: