भोपालः मध्य प्रदेश में एक दृष्टिहीन महिला को उनकी अक्षमता को लेकर ताना देकर परेशान करने का आरोप उठा है। सोशल मीडिया में उस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। घटना तीन दिन पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर क्षेत्र के एक चर्च में घटी। बीजेपी के जबलपुर संगठनात्मक जिला नेतृत्व का पलटवार दावा है कि उस चर्च में दृष्टिहीन और विशेष रूप से सक्षम लोगों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था। उस घटना के विरोध में बीजेपी ने विरोध सभा रखी थी। हालांकि आरोप को लेकर बीजेपी की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर की बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव उस सभा में उपस्थित थीं। अंजू ने देखा कि चर्च के अंदर एक दृष्टिहीन महिला और उनके बच्चे बैठे हुए हैं। उन पर अंजू ने हमला किया। लेकिन उस वीडियो की सत्यता की जांच समाचार एइ समय ने नहीं की है।
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि अंजू उस महिला का हाथ पकड़कर उन्हें मनमाने तरीके से गाली दे रही हैं। वायरल वीडियो में उस महिला को संबोधित करते हुए अंजू को यह कहते और सवाल करते सुना गया है कि वह इस जन्म में भी दृष्टिहीन हैं, अगले जन्म में भी दृष्टिहीन ही रहेंगी। यहां तक कि ईसाई धर्मावलंबियों के चर्च में सिंदूर लगाकर बच्चों को लेकर क्यों आई हैं।
घटना से जबरदस्त हंगामा मचा है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाते ने इस घटना का वीडियो पोस्ट करके अंजू की जोरदार निंदा की है। उनका और आरोप है कि बीजेपी जो कहती है और जो करती है, उसमें कोई तालमेल नहीं है। सुप्रिया का दावा है कि अंजू ने जो किया है वह अत्यंत अमानवीय व्यवहार है। हालांकि बीजेपी की तरफ से इस घटना के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।