तिरुवनंतपुरम: केरल के उत्तरी जिले कन्नूर में एक ही परिवार के चार सदस्यों के मृत पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। पीटीआई की रिपेर्ट के अनुसार मंगलवार को यह जानकारी दी गयी।
पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 60 वर्षीय मां फंदे से लटके हुए पाए गए और साथ ही दो छोटे बच्चे उम्र पाँच वर्ष और दो वर्ष बच्चे के, फर्श पर पड़े मिले। सोमवार को रमनथली स्थित उनके घर में चार लोग मृत अवस्था में पाए गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। जानकारी के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। पय्यनूर पुलिस ने बताया कि यह मामला जांच के अधीन है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। अन्य सबूतों के आधार पर ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।