मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को अपने हालिया बयान को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) या सत्तारूढ़ गठबंधन पर कोई आरोप नहीं लगाया था।
अजित पवार ने बताया कि उनका बयान इस बात को बताने के लिए था कि महाराष्ट्र सरकार केंद्र और राज्य के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है लेकिन मीडिया ने उनके बयान के सिर्फ कुछ हिस्से ही दिखाए।
मीडिया से बातचीत में अजित पवार ने कहा कि मेरे बयान को मीडिया ने अलग तरह से दिखाया। मैंने कोई आरोप नहीं लगाए। महाराष्ट्र सरकार अच्छा काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में काम हो रहा है। मैंने यही कहा था लेकिन मेरा पूरा बयान नहीं दिखाया गया।
इससे पहले सोमवार को अजित पवार ने पुणे महानगरपालिका (PMC) चुनाव महायुति से अलग लड़ने के फैसले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से फंड की कोई कमी नहीं है लेकिन स्थानीय स्तर पर इन योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने पुणे शहर की समस्याओं पर चिंता जताते हुए पुणे महानगरपालिका को जिम्मेदार ठहराया। अजित पवार ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम, पानी की कमी और बुनियादी सुविधाओं की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ती आबादी के कारण खासकर पुराने इलाकों में सुविधाओं पर दबाव बढ़ गया है।
अजित पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि स्थानीय निकाय चुनाव अलग-अलग लड़ना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान भी ऐसे उदाहरण होने की बात कही। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव 15 जनवरी को होंगे और नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।