मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भाषा को लेकर 6 साल की एक बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त महिला की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। घटना के समय महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस के अनुसार जन्म से ही बच्ची को बोलने में कुछ दिक्कत थी। वह मराठी भाषा में सहज रूप से बात नहीं कर पाती थी और अधिकतर हिंदी में बोलती थी। बेटी की इस बोलने की समस्या को लेकर उसकी मां काफी परेशान रहती थी। वह अक्सर अपने पति से कहती थी कि बच्ची ठीक से बोल नहीं पाती इसलिए उसे नहीं रखना चाहिए। पति ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
जांच में पुलिस को पता चला कि 23 दिसंबर की रात महिला ने अपनी बेटी की हत्या करने का फैसला किया। उसी दिन बच्ची की दादी उसके लिए उपहार लेकर मिलने आई थीं लेकिन उनकी पोती से मुलाकात नहीं हो पाई। बाद में रात में जब बच्ची के पिता घर लौटे तो उन्होंने देखा कि बच्ची कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात कही।
हालांकि रायगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र कोटे को पूरे मामले में संदेह हुआ और उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद स्पष्ट हुआ कि बच्ची की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि गला घोंटने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने माता-पिता से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की, जिसमें अंततः मां ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त महिला पहले से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी और उसका इलाज चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।