कई सालों तक उपेक्षित रहने के बाद आखिरकार जलपाईगुड़ी साई ट्रेनिंग सेंटर की परिस्थितियाँ सुधारने लगी हैं।
सोमवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गवर्निंग बॉडी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देश के कई स्थानों पर खेल के ढांचे का विकास किया जाएगा। नई दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में इलेक्ट्रॉनिक टारगेट बोर्ड लगाए जाएंगे। बेंगलुरु में हॉकी का एस्ट्रो टर्फ, तिरुअनंतपुरम में इंडोर हॉल के साथ जलपाईगुड़ी को आठ ट्रैक वाला अत्याधुनिक गुणवत्ता वाला सिंथेटिक ट्रैक मिलेगा।
साई की ओर से बताया गया है कि सीमित ढांचे के बावजूद जलपाईगुड़ी में यह ट्रैक लगाकर यहां एथलेटिक्स का नया हब बनाने की योजना है। अगले एक साल के भीतर इस काम को शुरू करने का लक्ष्य भी तय किया गया है।
जलपाईगुड़ी के साई प्रशिक्षण केंद्र में तीन खेल होने वाले थे। फुटबॉल, एथलेटिक्स और तीरंदाजी। आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण फुटबॉल और एथलेटिक्स लगभग बंद हो गए हैं। केवल नाम मात्र के लिए तीरंदाजी होते हैं। इस पर क्षेत्र के लोगों में मायूसी थी। साई की घोषणा से वह कमी पूरी होने वाली है।