IPL के मिनी ऑक्शन के लिए 1355 लोगों की प्रारंभिक सूची से 350 लोगों के नाम BCCI ने घोषित किए। इसका मतलब है कि इन 350 लोगों को टीम में शामिल करने के लिए फ्रैंचाइज़ियों ने रुचि दिखाई है। इन खिलाड़ियों को ऑक्शन टेबल पर बुलाया जाएगा और इस सूची से बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बाहर हो गए हैं।
आगामी 16 दिसंबर मंगलवार को अबू धाबी में नीलामी का आयोजन होगा। इस बार लगातार दो नीलामी अबू धाबी में हो रही हैं। इस मिनी नीलामी के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपने नाम पंजीकृत कराए थे। हर साल की तरह, इस साल भी BCCI ने उन नामों को फ्रेंचाइजियों के साथ साझा किया और उन्होंने कुल 350 खिलाड़ियों का चयन किया। प्रारंभ में पंजीकृत खिलाड़ियों के अलावा कई नए खिलाड़ी इस अंतिम सूची में शामिल हुए हैं।
इस सूची में बांग्लादेश से कुल सात खिलाड़ियों को मौका मिला है। शाकिब अल हसन को छोड़ दिया गया है। इसका मतलब है कि शाकिब में किसी भी फ्रेंचाइजी की रुचि नहीं है। पहले साकिब ने नीलामी के लिए अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये तय की थी। बांग्लादेश के सात खिलाड़ियों में मुस्ताफिजुर रहमान, रिम्साद हुसैन, तास्किन अहमद, नाहिद राणा, तंज़िम हसन साकिब, राकिबुल हसन और शरीफुल इस्लाम शामिल हैं। यह पहला मौका है जब राकिबुल का नाम IPL की नीलामी में रखा जाएगा।
इन सात खिलाड़ियों में केवल मुस्ताफिज़ुर का बेस प्राइस सबसे अधिक है। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। दूसरी ओर, तास्किन, तंजीम साकिब, शरीफुल, नाहिद रनर का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है। राकिबुल की कीमत 30 लाख रुपये है।
पिछले सीजन में बांग्लादेश की किसी भी नीलामी में टीम नहीं मिली। मुस्ताफिज़ुर को परिवर्ती खिलाड़ी के रूप में खेलाया गया था। दूसरी ओर, पिछले बार शाकिब अल हसन को नीलामी तालिका में रखने के बावजूद पहले उन्हें अनसोल्ड किया गया। इसके बाद उन्हें दूसरी बार कोई टीम लेने में रुचि नहीं दिखायी। इस बार साकिब नीलामी से पहले ही बाहर हो गए। जिसके बाद माना जा रहा है कि शाकिब का IPL करियर वास्तव में समाप्त हो गया है।
क्रिकेट की दुनिया में अपने सनकी मिजाज और अजीब बर्ताव की वजह से सुर्खियों में रहे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन फिर चर्चा में है। उन्होंने एक हालिया पॉडकास्ट में फिर से विविदित बातें करते हुए नया बखेड़ा खड़ा कर दिया था। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से वापसी का ऐलान भी कर डाला था। उनकी चाहत है कि वो तीनों फॉर्मेट में एक सीरीज खेलने के बाद रिटायर हों। दिसंबर 2024 में शाकिब को इंग्लैंड में एक काउंटी मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन अवैध पाए जाने के बाद सभी फॉर्मेट्स में गेंदबाजी से बैन कर दिया गया था। इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली, जबकि वे उस समय वनडे क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ी थे और बतौर बल्लेबाज चयन के लिए उपलब्ध थे। शाकिब ने इस सस्पेंशन पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया था क्योंकि उन्होंने एक मैच में 70 ओवर गेंदबाजी की थी।