दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भारत ने जीत हासिल की है। आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन भी हो चुका है। शुभमन गिल के बाहर होने और ईशान किशन की वापसी को लेकर चर्चाएं जारी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारत इसी स्क्वॉड के साथ मैदान में उतरेगा। इसी बीच न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम घोषित की है। SA20 लीग में खेलने और चुनिंदा मैच खेलने की नीति के कारण इस सीरीज में स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन शामिल नहीं हैं। इसके अलावा एक और बड़ा चौंकाने वाला फैसला यह है कि वनडे टीम में मिचेल सैंटनर को जगह नहीं दी गई है। टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल करेंगे।
न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में किन्हें मिली जगह?
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया है। चोट से उबरकर मिचेल सैंटनर टी20 टीम में लौट आए हैं, लेकिन वह वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते लेग स्पिनर आदी अशोक को वनडे टीम में शामिल किया गया है। टीम में एक नया चेहरा जेडन लेनॉक्स का भी है। कीवी ‘ए’ टीम के लिए लंबे समय तक खेलने के बावजूद, जेडन लेनॉक्स को पहली बार राष्ट्रीय टीम में बुलाया गया है। सफेद गेंद के क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले 31 वर्षीय इस बाएं हाथ के स्पिनर को वनडे टीम में शामिल किए जाने की जानकारी न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने दी। इसके अलावा जैक फॉक्स, डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स पर भी सबकी नजरें रहेंगी।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम (ODI स्क्वॉड)
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदी अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फॉक्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग
न्यूजीलैंड की टी20 टीम (T20I स्क्वॉड)
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिनसन, ईश सोढ़ी