नई दिल्लीः कहते है जब समय खराब होता है तो मुसीबत हर तरफ से आती है ये बात कोई इन दिनों सबसे ज्यादा महसूस कर सकता है तो वो हैं टी-20 टीम से बाहर किए गए शुभमन गिल। कुछ दिन पहले गिल टी20 टीम के उप कप्तान थे और वर्ल्ड कप खेलने के बड़े दावेदारी भी फिर अचानक किस्मत पलटी खाती है और वो पहले टीम से बाहर किए जाते है और अब आईसीसी की ताजा रैंकिंग ने भी टी 20 के पूर्व उप कप्तान के साथ साथ करेंट कप्तान को भी करारा झटका दे दिया है।
आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल के साथ टी20 के कप्तान सूर्य कुमार यादव को करारा झटका लगा है। वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म की तलाश में लगे सूर्यकुमार यादव टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर कर दिए गए। पिछले कई मैचों से रन बनाने के लिए जूझ रहे सूर्यकुमार एक लंबे अर्से के बाद टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची से बाहर गए है।
कप्तानों पर गिरी गाज
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में चार कम स्कोर के बाद सूर्यकुमार 13वें नंबर पर खिसक गए हैं। जुलाई 2022 में पहली बार शीर्ष दस में जगह बनाने वाले भारतीय टी20 कप्तान तब से लगातार शीर्ष दस में बने रहे थे लेकिन पिछले 18 महीनों के उतार-चढ़ाव और करियर के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद ऐसा हुआ है, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले शुभमन गिल भी शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद गिल भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज के रूप में उभरे थे हालांकि, दो टेस्ट मैच न खेलने के कारण वह 11वें नंबर पर खिसक गए हैं। अब यशस्वी जायसवाल शीर्ष दस में भारत के एकमात्र बल्लेबाज बचे हैं।
दोनों कप्तान फॉर्म से परेशान
वनडे के कप्तान शुभमन गिल का 2025 में टी20 में औसत केवल 26.3 रहा है जबकि आईपीएल में 50, वनडे में 49 और टेस्ट में 70.2 रहा है। टीम के चयनकर्ता मानते हैं कि उन्हें विकेटकीपर ओपनिंग बल्लेबाज चाहिए था, इसलिए शुभमन गिल की टीम में जगह नहीं बनती जिसकी वजह से वो टीम से बाहर हो गए वहीं कप्तान सूर्यकुमार का आंकडा तो बदतर है। सूर्यकुमार ने 2025 में 21 पारियों में केवल 218 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार का औसत 13.62 रन और स्ट्राइक रेट 123.16 का है। इस आधार पर सूर्या की टीम में जगह नहीं बनती थी पर शायद कप्तान बदलना कई मायनों में गलत संकेत देता इसलिए वो बच गए लेकिन आईसीसी रैंकिंग में वो अपनी जगह नहीं बचा पाए।