विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी किसी शाही यात्रा से कम नहीं रही। लगभग डेढ़ दशक बाद इस मंच पर कदम रखते ही किंग कोहली ने बाजी मार ली। BCCI के निर्देशों से नहीं बल्कि अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से उन्होंने यह साबित कर दिया कि कोहली का मतलब है संघर्ष और संघर्ष का मतलब है जीत।
दमदार शतक लगाकर उन्होंने चयनकर्ताओं और कोच गौतम गंभीर को साफ संदेश दिया कि वह आज भी भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं। दिल्ली को आसान जीत दिलाने के साथ ही विश्व कप टीम में उनका नाम एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया।
बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेली गई वह पारी शानदार रही— 101 गेंदों में 131 रन बनाकर कोहली ने आंध्र के खिलाफ 299 रनों का लक्ष्य हासिल कर दिल्ली को जीत दिलाई। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की— 16,000 लिस्ट ‘ए’ रन पूरे करने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बने।
इससे पहले दिसंबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो वनडे शतक उनकी शानदार फॉर्म को और निखार चुके थे। कोहली ने मानो यह संदेश दे दिया कि समय चाहे जितना बीत जाए, वह अब भी भारत के सबसे भरोसेमंद योद्धा हैं।
विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार: राजकुमार शर्मा
उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने ANI से कहा कि घरेलू क्रिकेट में यह शतक दरअसल उनकी पिछली फॉर्म की ही निरंतरता है। उनके अनुसार कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं और उसे बनाए हुए हैं। जैसे हाल ही में भारत के लिए उन्होंने दो शतक लगाए थे, उसी लय में आज भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को मैच जिताया। काफी समय बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और शानदार पारी खेली।
क्योंकि कोहली मुख्य रूप से 50 ओवर के क्रिकेट को ध्यान में रखकर अपना वर्कलोड मैनेज कर रहे हैं इसलिए घरेलू लिस्ट ‘ए’ मैच अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के दौरान लय और निर्णय क्षमता को धार देने का सबसे उपयुक्त मंच बनते हैं। इस मैच में उन्होंने सिर्फ रन ही नहीं बनाए बल्कि पूरे तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की।
उन्होंने महज 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। राजकुमार शर्मा का कहना है कि विराट कोहली की निरंतरता आज भी उन्हें भारत के लिए सबसे सुरक्षित भरोसा बनाती है, खासकर 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी के संदर्भ में। उनका दावा है कि कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा निरंतर रहे हैं। इसलिए मेरे हिसाब से वह विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं।