नई दिल्लीः अंडर-19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत के 14 वर्षीय स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने फिर निराश किया। शुक्रवार को वैभव सिर्फ 6 गेंद खेलकर आउट हो गए। लेकिन वैभव के फ्लॉप होने के बावजूद भारत को श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं हुई। 12 गेंदें शेष रहते ही भारत ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। ध्यान रहे, बारिश की वजह से मैच में देरी हुई और दोनों टीमों को केवल 20 ओवर खेलने का अवसर मिला।
श्रीलंका की पारी:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका भारतीय गेंदबाजों के दबाव में शुरुआती ओवरों में ही हिल गई। पावर प्ले के दौरान उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान विमाथ दिनसारा ने 29 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को कुछ राहत दी। उनके साथ नंबर 5 पर खेलते हुए चामिका हिनातिगाला ने 3 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इसके अलावा नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने वाले सेथमिका सेनविरत्न ने 22 गेंदों में 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके दम पर श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 138 रन बनाए। भारत के लिए हेनिल पटेल और कनीष्क चौहान ने 2-2 विकेट लिए।
भारत की पारी:
रन का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले 4 ओवरों में ही भारत ने 2 विकेट खो दिए। टीम इंडिया के कप्तान आयुष सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव भी केवल 6 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसमें 2 चौके शामिल थे। ये दोनों विकेट श्रीलंका के रसिथ निमसारा ने लिए।
हालांकि, इसके बाद ऑरन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भारत की पारी संभाली और तीसरे विकेट की साझेदारी से भारत की जीत पक्की की। ऑरन जॉर्ज 49 गेंदों में नाबाद 58 रन पर रहे, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
फाइनल में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला:
फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। दूसरी सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने भी बारिश प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। ऐसे में एशिया कप का फाइनल फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होगा। फाइनल मैच रविवार सुबह खेला जाएगा।