पहले T20 में भारत-दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने, कहां और कब देख सकते हैं लाइव मैच?

दोनों टीमें मंगलवार को कटक में आज अपना पहला मैच खेलेंगी।

By सौम्यदीप दे, Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 09, 2025 16:07 IST

कहां खेला जाएगा मैच?

ओडिशा के कटक स्थित बराबती स्टेडियम में पहला टी-20 आयोजित होगा।


मैच कब शुरू होगा?

9 दिसंबर, मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे मैच शुरू होगा।

टॉस 6:30 बजे होगा।

टेस्ट और ODI सीरीज़ खत्म हो चुकी हैं। इस बार इंडियन टीम का फोकस साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज़ पर है। ICC T20 वर्ल्ड कप फरवरी 2026 में शुरू होगा। उससे पहले टीम इंडिया आखिरी फेज की तैयारी शुरू करना चाहती है। वजह ये कि प्रोटियाज के बाद इंडियन टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज़ में हिस्सा लेगी। इसलिए ये दोनों सीरीज़ अब टीम इंडिया के लिए सबसे अहम हैं। दोनों टीमों के पास कॉम्बिनेशन चुनने और टीम के साथ नए एक्सपेरिमेंट करने का मौका है। इसी मकसद से दोनों टीमें मंगलवार को अपना पहला मैच खेल रही हैं।

शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या चोट से ठीक होकर भारतीय टीम में वापस आ गए हैं। दोनों के पहले मैच में खेलने की संभावना है। दूसरी ओर, कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बल्ले से फॉर्म में वापस आने की चुनौती है। उन्होंने पिछली कुछ सीरीज में लगातार बड़े रन नहीं बनाए हैं।

फोकस इस बात पर होगा कि नंबर पांच पर कौन आता है। क्योंकि उस पोजीशन के लिए अब दो विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच लड़ाई है। बुमराह कैसा परफॉर्म करते हैं, इस पर भी फोकस रहेगा।

साउथ अफ्रीका थोड़ा पीछे है। भरोसेमंद बैटर टोनी डी जॉर्जी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। पेसर कोएना मफाका भी नहीं हैं। साउथ अफ्रीका अपने हालिया फॉर्म को लेकर परेशान है। प्रोटियाज ने 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ नौ मैच जीते हैं, जिनमें से 16 हारे हैं।

हालांकि, कप्तान एडेन मार्कराम मैथ्यू ब्रिट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स पर भरोसा कर रहे हैं। डेविड मिलर और मार्को जैनसेन पर भी नज़र रहेगी। क्रिकेट फैंस एक कड़ा मैच देखने की उम्मीद कर रहे हैं।

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मोबाइल या कंप्यूटर पर यह मुकाबला जियोसिनेमा/हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा (सदस्यता आवश्यक)।

कहां खेला जाएगा मैच?

ओडिशा के कटक स्थित बराबती स्टेडियम में पहला टी-20 आयोजित होगा।

मैच कब शुरू होगा?

9 दिसंबर, मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे मैच शुरू होगा।

टॉस 6:30 बजे होगा।

Prev Article
IND vs SA: टी-20 सीरीज शुरू होने से टीम इंडिया को लगा झटका, ICC ने ठोका जुर्माना
Next Article
मैदान में बुरी तरह जख्मी, दिग्गजों को आउट करने वाले स्टार गेंदबाज को अस्पताल ले जाया गया

Articles you may like: