मैदान में बुरी तरह जख्मी, दिग्गजों को आउट करने वाले स्टार गेंदबाज को अस्पताल ले जाया गया

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लिए थे। फील्डिंग करते हुए जख्मी।

By तानिया राय, Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 10, 2025 16:35 IST

समाचार एई समयः वही गेंदबाज़ जिसने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा, जिसे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज अलग से महत्व देते हैं, जिसे न्यूजीलैंड के बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज़ों में गिना जाता है- वही खिलाड़ी इस बार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वेलिंग्टन टेस्ट में ब्लेयर टिकनर के साथ ऐसी दुर्घटना हुई कि उन्हें सीधे मैच से अस्पताल ही ले जाना पड़ा।

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टिकनर ने अकेले चार विकेट लिए। हालांकि फील्डिंग करते समय वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। फाइन लेग पर फील्डिंग करते समय उन्होंने गेंद रोकने के लिए डाइव लगाया और उसी समय जमीन पर गिरकर उनके कंधे पर सीधे चोट लगी। परिणामस्वरूप उनका कंधा डिसलोकेट हो गया।

मैदान से अस्पताल तक

चोट लगने के बाद ब्लेयर टिकनर खुद उठ नहीं पाए। तुरंत ही कीवी फिज़ियो मैदान पर आए और पता चला कि उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है। इसके बाद मैदान पर स्ट्रेचर लाया गया और उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया गया। आख़िरी रिपोर्ट के अनुसार, वे अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

दुर्भाग्य ने घेरा

ब्लेयर टिकनर के लिए यह समय बेहद कठिन है। दो साल बाद वे टेस्ट टीम में लौटे थे और चार विकेट भी लिए थे। हालांकि अब वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। इस चोट के कारण उन्हें कम से कम 3–4 महीने मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, टिकनर की पत्नी भी ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। पिछले साल जब वे डर्बिशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, तब उनकी पत्नी ब्लड कैंसर से जूझ रही थीं और वे गर्भवती भी थीं। अब टिकनर की पत्नी की कीमोथैरेपी चल रही है और इसी बीच खुद टिकनर गंभीर चोट का शिकार हो गए हैं।

वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन की झलक

वेस्टइंडीज़ टीम अपनी पहली पारी में केवल 205 रन पर ऑल आउट हो गई। शाई होप ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। जॉन कैंपबेल ने भी 44 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के टिकनर ने चार विकेट लिए जबकि माइक़ेल रे ने तीन विकेट लिए। पहले दिन के खेल के अंत में कीवी टीम ने कोई विकेट गंवाए बिना 24 रन बना लिए।

Prev Article
ODI रैंकिंग में रोहित-विराट का बड़ा मुकाबला, ‘किंग कोहली’ की लंबी छलांग
Next Article
दिनेश कार्तिक बने लंदन स्पिरिट के मेंटर और बैटिंग कोच

Articles you may like: