"निजी जिंदगी को बनाया सस्ता तमाशा", हार्दिक पंड्या का पैप्स पर फूटा गुस्सा

हार्दिक पंड्या ने पैपराजी पर गुस्सा जताया, माहिका शर्मा का प्राइवेट वीडियो वायरल होने पर कहा सीमा पार हुई। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनका समर्थन किया और महिलाओं की गरिमा का सम्मान करने की मांग उठाई।

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Dec 09, 2025 19:33 IST

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी पार्टनर माहिका शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर हार्दिक ने पपराजी पर जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने इसे प्राइवेट मोमेंट को सस्ता सनसनीखेज तमाशा बनाने की कोशिश बताया।

क्या हुआ था ?

माहिका शर्मा मुंबई के बांद्रा इलाके के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं। इसी दौरान पपराजी ने उन्हें सीढ़ियों से उतरते हुए एक अनुचित और असम्मानजनक एंगल से शूट कर लिया। वीडियो इंटरनेट पर फैलते ही चर्चा का विषय बन गया। हार्दिक ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “कोई भी महिला इस तरह से शूट किए जाने की हकदार नहीं है।”

हार्दिक का बयान

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मैं समझता हूं कि पब्लिक लाइफ में रहना ध्यान और scrutiny के साथ आता है, यह मेरी चुनी हुई जिंदगी का हिस्सा है लेकिन आज जो हुआ, उसने एक सीमा पार कर दी।” उन्होंने मीडिया से अपील की कि महिलाओं की गरिमा का सम्मान किया जाए और निजी पलों को सनसनीखेज बनाने की कोशिश न की जाए।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

हार्दिक का यह बयान आते ही फैंस और आम लोग उनके समर्थन में उतर आए। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #RespectWomen और #HardikPandya ट्रेंड करने लगे। कई यूजर्स ने लिखा कि पैपराजी को अपनी सीमाएं समझनी चाहिए और सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।

मनोरंजन जगत में बहस

यह घटना सिर्फ हार्दिक और माहिका तक सीमित नहीं रही। बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई लोग भी इस मुद्दे पर बोले। उनका कहना था कि पपराजी की दौड़ में अकसर निजता और गरिमा की बलि चढ़ जाती है। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी कितनी असुरक्षित हो सकती है।

Prev Article
फिर टॉस हारा भारत, साउथ अफ्रीका की बॉलिंग शुरु
Next Article
मैदान में बुरी तरह जख्मी, दिग्गजों को आउट करने वाले स्टार गेंदबाज को अस्पताल ले जाया गया

Articles you may like: