अंडर 19 एशिया कप 12 दिसंबर से शुरू हो रहा है। एशिया की 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ICC की एक सलाह सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है। ICC ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैच से पहले और बाद में हाथ मिलाना चाहिए। हालांकि, यह होगा या नहीं, इसका निर्णय भारत के हेड कोच और टीम मैनेजर के ऊपर छोड़ दिया गया है।
क्या वैभव की टीम पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाएगी?
टीम इंडिया के हेड कोच हृषिकेश कानितकर और टीम मैनेजर आनंद दातार क्या फैसला लेते हैं-सबकी नजर इसी पर टिकी है। क्योंकि वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाएंगे या नहीं, इसको लेकर पहले ही जिज्ञासा बढ़ गई है।
दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। तब से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब हैं। इसी कारण सीनियर एशिया कप, महिला वर्ल्ड कप और इमर्जिंग एशिया कप में भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था।
अब सवाल है कि क्या BCCI जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी ‘नो-हैंडशेक’ नीति जारी रखेगा या ICC की मंशा के अनुरूप जूनियर क्रिकेट को राजनीति से अलग रखकर सामान्य प्रक्रिया अपनाई जाएगी?
ICC का साफ संदेश-राजनीति दूर रखें
अंडर 19 क्रिकेट में हालात थोड़ा अलग हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ICC साफ चाहता है कि राजनीति को यहां शामिल न किया जाए और खेल की भावना बनाए रखने के लिए सामान्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।
अंतिम निर्णय BCCI के हाथ में है, जिसने टीम मैनेजर आनंद दातार को ‘नो-हैंडशेक’ स्थिति पर स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर भारत ‘नो-हैंडशेक’ नीति जारी रखता है तो मैच रैफरी को पहले ही इसकी जानकारी देनी होगी।
एक BCCI अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर PTI को बताया कि “लड़कों को कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन बोर्ड ने मैनेजर आनंद दातार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाते हैं, तो मैच रैफरी को पहले ही बता देना होगा। ICC जूनियर क्रिकेट में राजनीति नहीं चाहता— यह साफ है।”
अंडर 19 एशिया कप का शेड्यूल
टूर्नामेंट शुरू: 12 दिसंबर 2025
भारत का पहला मैच: UAE के खिलाफ, सुबह 10:30 बजे (भारतीय समय)
पाकिस्तान का पहला मैच: उसी दिन, मलेशिया के खिलाफ
भारत–पाक मैच: 14 दिसंबर, दुबई के ICC अकादमी क्रिकेट ग्राउंड में
भारत का अगला मैच: 16 दिसंबर, मलेशिया के खिलाफ
सेमीफाइनल: 19 दिसंबर
फाइनल: 21 दिसंबर